poet shire

poetry blog.

Saturday, March 29, 2025

इश्क़-ए-शिकस्त

इश्क़-ए-शिकस्त में ये ठौर ठहरी,
फ़ेहरिस्त-ए-आशिक़ी में हम नहीं।

शिफ़ा-ए-रंजिश क़ुर्बत ही सही,
रुसवाई की मौजों में, थे हम नहीं।

बग़ावत-ए-हुस्न में शहादत ही सही,
तेरे ज़िक्र-ओ-गुमान तक में हम नहीं।

तग़ाफ़ुल-ए-यार में हम रहगुज़र नहीं,
मगर तेरी राहों के ख़ार में हम नहीं।

'वृहद' अपनी रंजिश में इतना क्यूँ है,
जिसे चाहा था, अब वो ही हम नहीं।

updated with meter correction:

इश्क़-ए-शिकस्त में ये ठौर ठहरी,
फ़ेहरिस्त-ए-आशिक़ी में हम नहीं।

शिफ़ा-ए-रंजिश में क़ुर्बत ही सही,
रुसवाई की मौज में थे हम नहीं।

बग़ावत-ए-हुस्न में जान दी हमने,
तेरे ज़िक्र-ओ-गुमान में हम नहीं।

तग़ाफ़ुल-ए-यार में हम ना सही,
तेरी राह के ख़ार भी हम नहीं।

‘वृहद’ को रंजिश है, इल्ज़ाम क्यों हो,
जिसे चाहा था, अब वो ही हम नहीं।


No comments:

Post a Comment

ads