poet shire

poetry blog.

Friday, May 23, 2025

लफ़्ज़ जो गिरा था – एक तन्हा आवाज़ की दास्तान

कभी-कभी ज़िन्दगी के कोलाहल में एक लफ़्ज़ गिर जाता है।
पर अगर किसी ने उस लफ़्ज़ को उठाया,
तो वो तन्हा नहीं रहता… वो कहानी बन जाता है।
कोई देखता नहीं, कोई पूछता नहीं —

यह कविता, उसी गिरे हुए लफ़्ज़ की कहानी है।


लफ़्ज़ जो गिरा था

कहीं कभी कोई लफ़्ज़ गिरा मिला मुझे,
मैंने उसे उठा कर किसी नग़मे में पिरो लिया।

वो गया किसी महफ़िल में, बेज़ुबाँ सा,
जहाँ कराहते जज़्बातों की ज़ुबां बन गया।

वो लफ़्ज़ हुस्न बन के शायरों की शायरी का,

असला बना, हौसला बना,

मैंने देखा वहाँ उसके जैसे और भी थे,
गिरे पड़े, कुचले हुए — मगर सब एक से बढ़कर एक।

वो लफ़्ज़... हाँ वही — जो दर्द में भी गाता था,
महफ़िल की रौनक बनता, फिर भुला दिया जाता था।

उसके स्वर में सिसकियाँ थीं, उसकी चाल में थकन,
और आँखों में बस एक तमन्ना — कि कोई समझे।

पर महफ़िलों को शोर चाहिए, असर नहीं,
वो लफ़्ज़ ज्योंही सुना, ताली बजी — फिर फेंक दिया गया।

वो लफ़्ज़ आज भी किसी कोने में सिसकता, तड़पता रहता है,
और महफ़िलों के बाहर — देखने, पूछने वाला कोई है ही नहीं।


एंड नोट:

हर बार जब तुम कोई कविता पढ़ो या सुनो —
तो ज़रा रुकना, महसूस करना।
क्योंकि जो लफ़्ज़ तुमने बस यूँही सुन लिया,
शायद वो किसी के दिल का आख़िरी हिस्सा था।

✍️ लेखक: वृहद

No comments:

Post a Comment

ads