poet shire

poetry blog.

Wednesday, July 2, 2025

ग़ज़ल: इस फ़न-ए-आज़माइश को क्या कहिए,

 इस फ़न-ए-आज़माइश को क्या कहिए,
कभी जाने-जहाँ, कभी अंजाने को — क्या कहिए।

तिरछी नज़र से घायल किया तूने मुझे,
हुनर फिर नज़रें फेर लेने को — क्या कहिए।

मुसलसल मुलाक़ातों में बही थीं मोहब्बतें रवानी,
नज़रअंदाज़ी के पैग़ाम भेजने को — क्या कहिए।

दीद-ओ-जल्वे का हुनर,है तेरी तारीख़ में क़ैद,
इशारा-ए-दीद भी न मिलने को — क्या कहिए।

पाक दरिया किनारे जब इश्के इदराक हुआ रौशन,
अहद-ए-वफ़ा किए, वादे टूटने को — क्या कहिए।

कभी चाय की चुस्की में हँसी थी तेरे नाम की,
अब तनहा बैठे फीकी चाय पीने को — क्या कहिए।

वो वादे-वफ़ा कर के भी गुफ़्तगू में न आए,
फिर हमें बार-बार आज़माने को — क्या कहिए।

रास्ता-ए-वादियों में हुई थी मुहब्बत की पहल,
बेमुलाक़ात ही अब बिछड़ने को — क्या कहिए।

Monday, June 30, 2025

तुम नहीं तो —

तुम नहीं तो —

हर कहानी अधूरी, रह गई कोई ज़िंदगानी सी लगती है।
हर प्यास, हर ‘काश’, हर प्रयास — कुर्बानी सी लगती है।

ये कविता, ये तुकबंदियाँ — अब अनजानी सी लगती हैं,
ग़ज़लें, नग़मे, छंद — सभी रूठी-रूठी बेगानी सी लगती हैं।

वक़्त ने जो दिखाए थे तुम संग होने के हसीन सपने —
ख़्वाबों की शरारती तहरीरें — सब नादानी सी लगती हैं।

ये शजर, ये नदी, ये बयारें, ये ऋतुओं की रवानियाँ —
बेख़ौफ़, बेधड़क — अब चुभती क़ातिलानी सी लगती हैं।

अब ख़्वाहिशों ने तलब-ए-लम्स की राहें छोड़ दी हैं,
रिश्तों की खाना-पूर्ति — महज़ एक अनमानी सी लगती है।

‘वृहद’-ऋतुओं की तासीरें — लाश पर नई परत छोड़तीं,
अंतिम संस्कार को अगुआनी करतीं, यजमानी सी लगती हैं।

~वृहद 

प्रेमोपनिषद्

 1.
प्रेम संदेह  है,
प्रेम आस्था है,
प्रेम — संदेह से
आस्था तक का रास्ता है।
2.
प्रेम संशय है,
प्रेम समाधान है,
प्रेम — संशय से
समाधान का ध्यान भी है।
3.
प्रेम उत्कंठा है,
प्रेम निवारण है,
प्रेम — उत्कंठा से
निवारण तक उपासना है।
4.
प्रेम उत्प्रेरक है,
प्रेम सम्पूर्ण है,
प्रेम — उत्प्रेरक से
सम्पूर्णता की कविता है।
5.
प्रेम सृजन है,
प्रेम विध्वंस है,
प्रेम — सृजन से
विध्वंस तक विस्तृत संसार है।
6.
प्रेम विरह है,
प्रेम मिलन है,
प्रेम — विरह से
मिलन तक, इंतज़ार है।
7.
प्रेम तृष्णा है,
प्रेम तृप्ति है,
प्रेम — तृष्णा को
तृप्त करती अमृत सुधा है।
8.

प्रेम नश्वर विस्तृत संसार है,
प्रेम अनश्वर ब्रह्म आधार है,
प्रेम — नश्वर से
अनश्वर तक योग संचार है।

Saturday, June 28, 2025

शांतनु की गंगा-सी

वो चुप है, ख़ामोश है, मौन है —
शांतनु की गंगा-सी।

हज़ारों प्रहेलिकाएँ उसके मुख पर मंडरातीं,
शांतनु की गंगा-सी।

प्रेम की धारा नित विस्फुटित बहती उससे,
शांतनु की गंगा-सी।

एक प्रश्न के किनारों पर ठहरी हैं सारी ख़ुशियाँ,
शांतनु की गंगा-सी।

न कोई आर्तनाद, न कोई विद्रोह,
बस एक मौन स्वीकृति —
धारण किए सागर तक बहती जाती,
शांतनु की गंगा-सी।

विमुक्त करने उतरी चंचलता में भी स्थिर,
शांतनु की गंगा-सी।

प्रेम अग्नि में भी वाद-काज़ के न छेड़ो,
शांतनु की गंगा-सी।

Friday, June 27, 2025

तेरे नाम की लकीर

 (वृहद की कलम से एक रक्तिम प्रेम आख्यान)

एक ब्राह्मण ने कहा था —
"तेरे नाम की लकीर नहीं है हथेली में..."

उठा खंजर, और पूछ लिया तड़पते दिल ने —
"हे ब्राह्मण! बता,
कौन सी लकीर खींच दूं नसीब में?"
खून जितना गाढ़ा — लकीर दिया तेरे नाम गढ़ हमने।

अब भी कलीरे तेरे हाथों में किसी गैर की हैं,
सर टीका और साज-श्रृंगार —
अमृत किसी और सुहाग की है।

अस्पताल की चौखट पर कोई तो लेने आया था मुझे,
टूट कर वो भी कह गया —
"तू खुद ज़िंदगी से रुख़सत हो,
ज़िंदगी उसके नाम कर गया ..."

मन का मौन


मन की जाने कौन?
मन का मौन, मन का मौन
दिल की सुनता है कौन?
मन का मौन, मन का मौन

तुरही ही सी बजती,
अनहद को सुनता कौन?

मन का मौन, मन का मौन

तन में विस्तृत होता मन,
छाया बन छूता गगन —
पर उस छाया की छाया को,
पल भर छू पाता कौन?

मन का मौन, मन का मौन

मन की जाने, मन का मौन,
मौन को फिर,
जाने कौन, जाने कौन?

निःशब्दों में रचती भाषा,
बिन अर्थों के होते अर्थ —
धूप छाँव का एक समर्पण,
जैसे ध्यान करे निर्वर्त।

मन का मौन, मन का मौन

साक्षी बना जो बैठा चुप,
उसी ने पाया मौन का स्वरूप।
बाक़ी तो सब बोले जाते,
पर खोते हैं वह मौन रूप।

मन की जाने कौन?
मन का मौन, बस मन का मौन।

"नींव" – एक आत्मगाथा

(पुनःनिर्माण की कथा)

जब इमारत की नींव ही सुदृढ़ न हो,
तो पूरी इमारत को तोड़ देना चाहिए।
मैंने भी यही किया।

बार-बार तोड़ा अपने भवन रूपी अहम को,
हर बार फिर से निर्माण किया,
फिर तोड़ा, फिर जोड़ा —
जब तक कि ये बोध न हो गया—

कि खुला आसमान ही मेरी छत है,
और धरती मेरा प्रांगण।

प्रकृति के ये स्पर्श-दर्शी तत्व —
ये पवन, जल, अग्नि, वृक्ष,
और जीव-जंतु...
ये सब, मेरे अपने हैं।

अब कोई ‘किंतु’ नहीं, कोई ‘परंतु’ नहीं।
न कोई सीमा, न कोई सिरा।
न मुझमें मैं रहा, न बाकी कोई पराया।

मैं मिट गया तो बस 'एकत्व' ही बचा — वही नींव बन गया।

🌹ग़ज़ल: "कहां छुपाओगे"🌹

हमारे अंजुमन से निकलकर कहां जा'ओगे,
फरेबी हो, पर इंसानी दिल कहां छुपा'ओगे?

प्रेम का दरिया नहीं, अथाह सागर हैं हम,
हमारी लहरों की मौजों के पार कहां पा'ओगे?

तुम्हारे नाम से महका था ये वीरान गुलशन,
अब उसकी ख़ुशबुएं तुम औरों में कहां पा'ओगे?

टूट कर बिखरे तो हैं, मगर शान से बिखरे हैं,
ऐसी शीशे सी मिसाल तुम और कहां पा'ओगे?

लगे हैं ज़ख़्म लेकिन फिर भी मुस्काते हैं हम,
ये सलीक़ा-ए-तहज़ीब तुम और कहां पा'ओगे?

कभी जो लौट कर आओ, तो रस्ता भूल जाना,
हमारे दर पे आए हो चालाकीयाँ कहां पा'ओगे?

"वृहद" का नाम अब रग-ओ-जाँ में बस चुका है,
ये नग़्मा-ए-हक़ीक़त, ये ग़ज़ल कहां छुपा'ओगे?

~वृहद 

🌹फ़ेहरिस्त-ए-मसाइब 🌹

(एक इश्क़ के क़र्ज़ की मुकम्मल गवाही)

मसाइब–ए–उल्फ़त, ढूंढती रहीं तेरी राहें जानाँ
फ़ेहरिस्त-ए-मसाइब की न घटती किश्तें जानाँ।

कभी नक़्श बन के सीने पे उभरते तेरे हर्फ़ जानाँ,
कभी ख्वाबों में तामीर हुए तेरे लम्स के रिश्ते जानाँ।

तेरी याद की ताबीरों में कुछ तल्ख़ियाँ थीं जानाँ,
फिर भी दिल ने लुटा दीं मोहब्बत की नेमतें जानाँ।

ज़िक्र तेरा किया तो अश्क़ों ने भी चालें बदलीं, 
लरजते लब न कह पाए दिल की खामोश बातें जानाँ।

गुज़िश्ता लम्हे भी तन्हाई से शिकवा करते रहे,
हर साँस में महकती रहीं तेरी उलझी सिसकें जानाँ।

‘वृहद’ की तहरीरों में तू आज भी यूँ बसी है,
हर मिसरे से छलकती हैं तेरी नज़्में जानाँ।

✒️ वृहद
______________________________________________________________________


🪶 शब्दार्थ-संग्रह:

शब्दअर्थ
मसाइब-ए-उल्फ़त:प्रेम में आने वाली मुसीबतें, कष्ट
फ़ेहरिस्तसूची (List)
किश्तेंकिस्तों में बंटा हुआ क़र्ज़ या दर्द
नक़्शछवि, निशान
लम्सस्पर्श (touch)
ताबीरसपने की व्याख्या, प्रतीकात्मक अर्थ
तल्ख़ियाँकड़वाहटें, तीखे अनुभव
नेमतेंईश्वरीय उपहार, कृपा (Blessings)
चालेंगति, बहाव
सिसकेंरुलाई की धीमी आवाज़
तहरीरेंलेखन, रचनाएँ

संघर्ष


(एक प्रेरणात्मक कविता)

जीवन में संघर्ष के दौर ने बहुत कुछ सिखा दिया,
कामयाबी–नाकामयाबी को एक सा बना दिया।

अब शिकायत नहीं है किसी राह से मुझे,
हर ठोकर ने चलना सिखा दिया।

कभी आँधी बनी, कभी बारिश सी बरसी,
हर मौसम ने खुद पे यक़ीन दिला दिया।

जो खोया, वो सबक़ बन गया मेरी सोच में,
जो पाया, उसने भी संजीदा बना दिया।

अब न मंज़िलों की जल्दी है, न रास्तों का ग़म,
सफर ने ही जीना सलीक़े से सिखा दिया। 

Thursday, June 26, 2025

यादों की ख़ामोश चाय

 
सराहना की गूंज में
एक मूक-सी आवाज़ छोड़ गए हैं वो,
हमसे बिछड़कर
एक अमिट-सी याद छोड़ गए हैं वो।

कभी फुर्सत में
हमारे सवालों को मौक़ा न दिया,
पर हसरतों की गठरी पर
एक अधूरा-सा ख़्वाब छोड़ गए हैं वो।
स्वप्न के अहसास में
कहीं गहराई से उतर गए हैं,
पीछे मुड़कर देखने की अदा में
बिना शब्दों के कई संवाद छोड़ गए हैं वो।

खुशियों की परवरिश की हमने,
पर ग़म की मिट्टी में
जाने कितने अरमान छोड़ गए हैं वो।

उस आख़िरी चाय की प्याली की
चुस्कियों में
मुस्कान का अंदाज़ छोड़ गए हैं वो।

शायद कहीं केतली में
सौंधी सी ख़ुशबू लिए
वही चाय अब भी मंद आँच पर बन रही हो,
तुम्हें फिर से एक बार देखने को
वो अनजानी-सी नज़र आज भी तरस रही हो।

और जैसे ही हम घर आए,
ना जाने कैसे जान लिया —
और मुस्कुराकर पूछ ही लिया,
"देर तो नहीं हुई?"

इस ज़िक्र-ए-फ़िराक़ में
ज़िन्दगी की कशमकश छोड़ गए हो...
हाँ, तुम कुछ ऐसा छोड़ गए हो।

~वृहद

Wednesday, June 25, 2025

इरादा — वृहद

 ए सुनो न,
कुछ कहना था तुमसे...

हाथ थामा है —
यूँ ही छुड़ा तो न दोगे?
मेरी सहूलियत को बहाना देकर,
रक़ीब की बाहों का उपहार तो न दोगे?

गुज़री है विरह की वेदनाओं में आधी ज़िंदगी,
कुछ बचा रहा, वो चलती साँसों भर है ज़िंदगी।
वेदनाओं में संबल बन,
मुझे गिरा तो न दोगे?
हौसला देकर फिर कोई दग़ा तो न दोगे?

मेरे ज़ख़्मी दिल को बहला कर,
फिर अकेलेपन में छोड़ तो न दोगे?

आशाओं के अगिनत बवंडरों में झूल कर,
हाड़-मांस की ये कश्ती कब की टूटकर —
वक़्त की रेत में अविलंब बह रही थी...
कोई झूठा ख़्वाब फिर से तो न बो दोगे?

मेरा प्रेमाशियाँ — जाने कब का उजड़ चुका,
उम्मीदों के दीपक की लौ भी बुझ चुकी।
घुप अंधकार ही है जीवन में अब शेष —
तिश्नगी नई दे,
फिर प्यासा ही तो न छोड़ दोगे?

बिरहा की दीवार सजा,
मैं अकिंचन बैठा रहा,
अपने ही मन की कैद में,
जाने कैसे बसर रहा।

एक छुअन से तुमने
मेरे विरह का क़िला तोड़ डाला,
अतिक्रमण किया,
और उसे भ्रम कह डाला...
फिर कोई नया भ्रम — तो न दोगे तुम?

अगिनत घाव हैं —
कई रिश्तों से रिसते हुए,
संघर्षों से,
विरह–वेदना के नीम–कश तीरों से।
अपनों के फरेब,
और प्रेम–विछोह की राख लिए —
अब क्या तुम भी…
उसी राख पर कोई सौगंध तो न दोगे?

Monday, June 23, 2025

थे अधूरे में पूरे,

 थे अधूरे में पूरे,
ख़्वाब भी, हक़ीक़त भी,
अरमान भी, परितोष भी,
उलझनों में बसर तो रही,
मगर... ज़िंदगी कहीं।

इक कहानी जी थी
हमने किसी ज़माने —
इक साथ की आरज़ू,
बेकरारी की रातें थीं।
तन्हाइयों में भी उनके
चंद यादों के गुलशन थे —
जो महकते थे...
हिज़्र की ख़िज़ाँ में भी।

उन उदास लम्हों की
अनकही गुहारों में,
प्रेम की बुझती पुकारों में,
टिमटिमाती रातों की
जुगनू-सी जलती रातों में —
एक प्रतीक्षा... जीवंत रही।

--------------------------------
ख़ुदा ने दुआओं में इक नूर बख़्शा,
रहगुज़र-ए-निगार में इक हूर बख़्शा।

उनकी दीद में तरन्नुम गा रहे हैं,
आजाद हो उड़ा परिंदा, सुदूर बख़्शा।

मन की कैद में उम्र की सज़ा काट दी,
उजास हमें उम्मीद का शुऊर बख़्शा।

नफ़स नाज़िल किया उन्हें हममें,
मोज़ज़ा ने जिंदा किया... शकूर बख़्शा।

वृहदाभार! आपकी सोहबत में,
नेमतें-ए-इश्क़ की दौलत भरपूर बख़्शा।

Sunday, June 22, 2025

🌹 ग़ज़ल: असर-ए-दीद से कैसा राब्ता हो गया है। 🌹

उनकी असर-ए-दीद से कैसा राब्ता हो गया है,
बहती क़लम में मानो वो वाबस्ता हो गया है।

हर स्याही में उनकी याद की ख़ुशबू बस गई,
हर सफ़्हा मेरी रूह का आरास्ता हो गया है।

इक तेरी मुस्कान ने जबसे मुझे छुआ है,
अल्फ़ाज़ भी जैसे इश्क़ का वास्ता हो गया है।

कल तलक जो ख़ामोश थी ये वीरान सी तहरीर,
तेरे ज़िक्र से हर लफ़्ज़ गुलिस्तां हो गया है।

मुझे भी नहीं ख़बर थी, मैं इतना तुझमें गुम हूँ,
कि जो मैं लिखूँ, वही मेरा आस्ताँ हो गया है। 

शब्द अर्थ

असर-ए-दीद: नज़र का प्रभाव, देखने का असर

राब्ता : संबंध, जुड़ाव

वाबस्ता: सम्बद्ध, जुड़ा हुआ

सफ़्हा :पृष्ठ, पन्ना

आरास्ता :सुसज्जित, अलंकृत

वास्ता : संबंध, जुड़ाव का माध्यम

तहरीर :लेखनी, लिखी गई चीज़

गुलिस्तां :पुष्पवाटिका,

बाग़; सुंदरता और भावों की जगह

आस्ताँ: चौखट, दर, आस्था या प्रेम की मंज़िल

गुम खोया हुआ।

Wednesday, June 18, 2025

✨ तेरी तारीफ़...

तेरी तारीफ़ चंद लफ़्ज़ों में कह दूँ...
ऐसे अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊँ?
जो तेरे नूर को समेट लें,
वो मिसरे, वो आवाज़ कहाँ से लाऊँ?

मसनवी लिख तो दूँ तेरे ख़याल में,
पर वो उम्र कहाँ से लाऊँ?
हर शेर में बस तू ही तू हो,
ऐसी तदबीर ओ ताबीर कहाँ से लाऊँ?

जब भी तुझसे मिलता हूँ,
वक़्त थम सा जाता है,
तेरे चेहरे पे रुकती हैं सदियाँ,
तेरे स्पर्श में जादू अनकहा है।

मगर वक़्त-ए-रुख़्सत की हक़ीक़त,
हर बार मुझे तोड़ जाती है,
तेरे जाते ही जैसे तन्हाई,
मेरी साँसों में सिरहाने रख जाती है।

काश, तू मेरी पहलू में शामिल हो जाए,
हर सहर की तहरीर में तुझसे मिलूँ,
और मैं —
तेरी तारीफ़ों की कविता बन जाऊँ।

~वृहद 

Monday, June 16, 2025

बाबूजी – छाँव और आधार

"पिता… वो नाम जो कई बार हमारी कविता में नहीं आता,
क्योंकि उन्होंने कभी अपने हिस्से की कविता कहने ही नहीं दी।
वो सिर झुका कर हमारे लिए छाँव बनते गए —
और हम समझते रहे कि छाँव तो होती ही है — अपने आप।
इस कविता में मैंने अपने बाबूजी को लिखा नहीं,
बस उन्हें धीरे-धीरे महसूस किया है…"

– वृहद

Sunday, June 15, 2025

Fool of Consciousness

Preface for Fool of Consciousness
“Notes from the Mind’s Abyss”
This poem was born at the edge of reason — during a time when I couldn’t tell if I was waking from a dream or falling into one. I wrote it as a teen, but it feels like it came from someone much older, or much more unhinged — questioning truth, chasing illusion, laughing at logic.

It’s unhinged, yes — but deliberately.

This wasn’t meant to be understood. It was meant to disturb. To mirror that inner fugitive we all carry — the one who sees meaninglessness not as despair, but as freedom.

What is real? What is virtual? And who decides?

Ask the fool — he’s not lost. He just doesn’t play by your maps.

– वृहद् (Vivek)

Symphony of Goodness

Ransack your heart, take out a word,
Let the word be sweet,

Preface for Symphony of Goodness
“A Child's Gospel to the World”
This poem was born in the quiet chambers of my juvenile conscience — back when I thought goodness could save the world if only we all tried hard enough. And perhaps, in that simplicity, lies a deeper truth.

“Symphony of Goodness” isn’t polished. It’s not doctrinal or theological. It’s just one boy’s sincere cry to live with kindness, to speak sweetly, to serve the poor, and to let God’s light be visible in action.

It was my gospel — naïve, hopeful, and raw. And sometimes, I still return to these words when the adult world gets too loud to hear the voice of innocence.

– वृहद् (Vivek)


juvenile poetry: The Eye of the Mirror

🪞 Preface for “The Eye of the Mirror”

“Reflections from a Restless Soul”

“The Eye of the Mirror” is different. Quieter. Almost meditative.
It was written in one of those emotionally restless phases where I began looking inward — confronting myself in shards and reflections. I don’t remember exactly when I wrote it, but I remember why — because I couldn’t figure out if the person in the mirror was me, or merely an echo of my confusion.

This poem isn’t about vanity — it’s about vulnerability.
How the mirror doesn’t lie — it exaggerates, it exposes.
It shows joy, yes, but it also mocks guilt. It can become a playground, or a courtroom.

At that age, I hadn’t read psychology or philosophy. But somewhere, I had already begun feeling them. This poem came from that raw corner — where a boy begins to see the cracks in himself and wonders whether breaking or healing is the answer.

It’s flawed, like all early poetry should be.
But its honesty? That remains untouched.

This is not just a poem. It’s a mirror — of a heart in motion.

juvenile poetry: My childhood school

🌪 Preface for “Ace of Spade”

“Of Dust, Dreams, and Barefoot Races”

There are some verses that don’t just rhyme — they breathe.
“Ace of Spade” was written in the smoke and sweat of my formative years. I must’ve been barely a teen when this poem spilled out — part frustration, part fun, part the ache of growing up without filters.

It’s the story of racing against odds — with old bicycles, second-hand school bags, and classmates who were warriors in rags. We were young, broke, and stupidly brave. Our scars were invisible, but our laughter was loud enough to silence them.

This poem isn’t refined.
It limps. It runs. It bruises.
But it lives.

Looking back now, I see it as a snapshot — of mischief, rebellion, and the kind of friendships that were built not on convenience but survival. And somewhere buried inside it, is that wide-eyed boy who believed that even with nothing — he could still be the “ace of spade.”

This is for him.

💔 ग़ज़ल: रफ़्ता रफ़्ता

 

✍️ तख़ल्लुस: वृहद


   भूमिका (शेर):

"उनसे मिले पर बना न कोई राब्ता,
हो गए जुदा हमसे वो रफ़्ता रफ़्ता।"

कुछ रिश्ते बिना अल्फ़ाज़ टूट जाते हैं —
ना शिकवा, ना शिकायत...
बस एक खामोश दरार
जो रफ़्ता रफ़्ता दरम्यान आ जाती है।


💔 ग़ज़ल

मुसलसल गुफ़्तगू बहती रही रफ़्ता रफ़्ता,
तड़प वस्ल की सुलगती रही रफ़्ता रफ़्ता।

फ़ासलों में क़ैद थी दो दिलों की आरज़ू,
जाने कब इक दरार आ गई रफ़्ता रफ़्ता।

कहा कुछ भी नहीं, इशारों में था राज़ छुपा,
दुखती रगों को वो छेड़ती गई रफ़्ता रफ़्ता।

नज़रों की आरज़ू का वो सदा देते रहे वास्ता,
फ़ासलों में तीसरे को छुपा गई रफ़्ता रफ़्ता।

हम समझते रहे फ़ासले जिस्म के हैं मगर,
दिल से भी रुख़्सत करती गईं रफ़्ता रफ़्ता।

तेरे रूठने पे, एक रोज आए दर पे तेरे वृहद,
तालीम-ए-इल्म-ए-हिज्र दे गईं रफ़्ता रफ़्ता।

नाज़िल हुई ग़ज़ल में, जैसे उतरती कोई हूर हो,
हम रदीफ़ रहे, काफिया बदलती गईं रफ़्ता रफ़्ता।


~वृहद 

🌹ग़ज़ल: सजदे में शाम

 इस शाम, हुस्न तू जो खिड़की पे आया है,
तेरे सजदे में ये शाम इबादत करने आया है।

तेरी ज़ुल्फ़ें अज़ान सी बिखरी हैं हवाओं में,
इक सहरा मेरा भी सजदा करने आया है।

तेरी पलकों की रौशनी में है सुरूर सा,
दिल फ़क़ीर मेरा रहमत पाने आया है।

तू जो मुस्कुरा दे, फ़लक झुक जाए ज़मीं पर,
तेरा दीदार माँगने ख़ुदा तेरे दर पे आया है।

बड़ी दूर तलक चला बृहदाभास में तेरे,
चश्म-ए-झरोखा सदा खुला रहे — दुआ आया है।

~vrihad

शब्दार्थ:

  • हुस्न – सौंदर्य, रूप

  • सजदा – झुककर प्रणाम करना

  • इबादत – पूजा, आराधना

  • अज़ान – मुस्लिम प्रार्थना की पुकार

  • सहरा – रेगिस्तान (यहाँ – सूना दिल)

  • फ़क़ीर – दरवेश, सच्चा प्रेमी

  • रहमत – दैवी कृपा

  • फ़लक – आकाश

  • दीदार – दर्शन

  • बृहदाभास – बृहद का अनुभूतिपरक विस्तार (तख़ल्लुस के साथ निजी प्रतीक)

  • चश्म-ए-झरोखा – खिड़की की नज़रों से देखना

Thursday, June 12, 2025

लालची शहर

 शीर्षक: लालची शहर

(एक मौसम की मृत्यु पर शोकगीत)


तुम्हें पता है,
बड़ा विवश सा दिखा एक शहर,
अपने ही कारनामों में गुम,
इतना मग्न रहा
कि कब क़ुदरत ने उससे
दिन का जून छीन लिया,
उसे इल्म तक न हुआ।

अब हवाओं में अनमाने मौसमों का मिज़ाज है,
जैसे क़ुदरत भी भूल बैठी हो
अपना सहज स्वभाव,
या शायद शहर ने ही भुला दिया उसे
— एक वफ़ादार कोने की तरह,
जिसे काम पड़ने पर ही याद किया जाता है।

शहर को महसूस तो हुआ
कि कुछ तो गड़बड़ है,
पर उसने अनदेखा किया
उस बुखार को, जो दोपहर में छिपा था।
उसे लगा,
ये बस गर्मी है, गुज़र जाएगी।

लेकिन ये गर्मी नहीं थी,
ये वो लालच का ताप था,
जिसने जून की धूप को विकृति बना दिया।

जैसे दुखियारों को सड़कों का भाजन बना दिया जाता है,
वैसे ही इस शहर ने
क़ुदरत को भी सड़कों पर छोड़ दिया,
बेखबर…
बेसहारा…

अब रात को देखो —
वो निशाचर वृत्तियों से घिरी है,
हर अंधेरे कोने में
कोई जहर पल रहा है,
बढ़ता जा रहा है,
धीरे-धीरे, चुपचाप।

शहर को इसकी कोई फ़िक्र नहीं,
क्योंकि वह अब इसी ज़हर का हिस्सा बन चुका है।
वह दिन में बुखार को अनदेखा करता है,
और रात में उसी बुखार की पूर्ति करता है।

अब शहर नहीं जीता,
वह लालच में बसता है।
वह साँस नहीं लेता,
बल्कि धुँआ छोड़ता है।
वह प्रेम नहीं करता,
बस ख़रीदता है।


क्योंकि यह शहर अब…
लालची हो गया है।

~vrihad

Monday, June 9, 2025

🌹मज़हब-ए-हिज्र🌹

इबादत-ए-इश्क़ में इश्क़ भी अब रब हो गया,
जिस्म थे जुदा मगर, हिज्र भी मज़हब हो गया।

'सबा-ए-ख़ैर' पूछते निगार जब तुम रुख़्सत हुए,
तेरी निशानियाँ ही जिस्त-ए-जहाँ सबब हो गया।

इक साया सा रुकता है तेरा चेहरा ज़ेहन में,
रुख़्सार की खुमारी भी बिन पीए ग़ज़ब हो गया।

वो इक फ़साना जीना था हमें वस्ल के बाद,
बाद-ए-हिज्र, ग़म-ए-हयात ही तलब हो गया।

लब न लरज़े तेरे तक़रीर-ए- ग़म-ए-हिज्र पर,
यादों का ही पहरा रहा—ये कैसा अदब हो गया।

‘वृहद’ परस्तिश करते हैं तसव्वुर-ए-बुत तिरा,
ग़मशीन था हिज्र कभी, अब वही मज़हब हो गया।

---
शब्दार्थ :
इबादत – आराधना
इश्क़ – प्रेम
रब – ईश्वर
हिज्र – वियोग
मज़हब – धर्म
सबा-ए-ख़ैर – शुभ प्रभात
निगार – प्रेमिका
रुख़्सत – विदा
निशानियाँ – स्मृतियाँ
जिस्त-ए-जहाँ – जीवन का अर्थ
ज़ेहन – मन, स्मृति
रुख़्सार – गाल
खुमारी – नशा, सुरूर
वस्ल – मिलन
ग़म-ए-हयात – जीवन का दुःख
तर्ज़ – तरीका, ढंग
अदब – शिष्टाचार / साहित्य
परस्तिश – उपासना
तसव्वुर-ए-बुत – प्रेमिका की कल्पना
ग़मशीन – दुखी, विषादयुक्त


Thursday, June 5, 2025

🌹ग़ज़ल - एक किताब की तरह

🖋️ परिचय:

कभी कुछ रिश्ते किताबों जैसे होते हैं —
अधूरे पन्ने, बसी हुई खुशबू, और वो एहसास
जो बार-बार पढ़ने पर भी नया लगता है।
यह ग़ज़ल, एक ऐसे ही अधूरे मगर मुकम्मल एहसास को समर्पित है।

Wednesday, June 4, 2025

एक दोस्त विशेष...

(न यार था, न प्यार था — फिर भी था विशेष)

एक दोस्त बड़ा ख़ास होता है,
वो जो तुम्हारी हरकतें चुपचाप झेलता है,
तुम्हारी हँसी में खिलखिला के खेलता है।

तिर्गियों में नूर सा चमकता है,
तुम्हारे ख़िज़ाँ के मौसम में
चंपा–चमेली सा महकता है।

हिज्र के वीरानों में जब सन्नाटा गूँजता है,
वो तुम्हारे आँगन में
खुशियों-सा चहकता है।

संघर्ष की कड़ी धूप में —
जब सब छाँव छोड़ जाते हैं,
वो साया बन के साथ चलता है।

वो दोस्त...
न नाम माँगता है,
न तारीफ़ें चाहता है,
न हिसाब रखता है,
बस ख़ुद को तुम्हारी ज़िंदगी में
ख़ामोशी से बुनता है।

जो तुम्हें मिल जाए —
वो निष्काम, निर्विकार दोस्त,
उसे गले लगा लेना,
थोड़ा उसके साथ जी लेना।

और जब ग़मों के आँसू
आँख तक पहुँचें,
तो उसे देख के
कतरा–कतरा पी लेना।

~ वृहद



Saturday, May 31, 2025

🚭 “कायेकू यार?” – एक ग़ज़ल, एक तंज़, एक चेतावनी

(विशेष प्रस्तुति: तंबाकू निषेध दिवस – 31 मई)

आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है।
लेकिन क्या सचमुच हम तंबाकू से ‘निषेध’ कर पाए हैं? या फिर बस नाम की मुहिमों में हिस्सा लेकर, फिर उसी गुमटी की ओर मुड़ जाते हैं?

ग़ज़ल एक समय में इश्क़ की ज़ुबान थी, आज इसे हमने समाज के ज़हर को आइना बना दिया है।
गुटका, सिगरेट, तंबाकू – जो कभी बुराई थी, अब आदत बन चुकी है।
लेकिन इस आदत की कीमत है — साँसें, ज़ुबां, होठ, और फिर ज़िंदगी।

आज के दिन, ये ग़ज़ल उनके लिए है — जो अब भी कहते हैं: "एक कश और..."

Thursday, May 29, 2025

पेड़ ध्यान में मग्न हैं

बसंती हवा ने
छेड़ दिया पेड़ों का मौन,
एक धीमी सी सारगोशी की —
कि कहीं कुछ कहें ये छायादार ऋषि,
मगर पेड़ ध्यान में लुप्त हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।

लू के थपेड़ों ने
जर्द कर दिए पलाश के पत्ते,
वाडव-अनल-सी धधकती कोंपलों ने
जैसे एक अग्नि-संदेशा दिया —
"सुनो, अब तो सुनो!"
मगर पेड़ ध्यान मग्न हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।

फिर चलीं पुरवइया की नम बयारें,
थपथपाईं सूनी डालियाँ,
हरियाते पत्तों और नन्हीं बूटियों ने भी
मौसमों से गुहार लगाई:
"अब की बार कुछ कह दो!"
मगर पेड़ समाधिस्थ हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।

इस शांत, मृदुल, तपस्वी छवि को
देखकर भी न पिघला,मानव का मदस्तर मन।
कतले आम कर डाला मुनियों का, पर
पेड़ मौन हैं, ये.....कुछ बोलेंगे नहीं....

Wednesday, May 28, 2025

🌹 इब्तिदा-ए-नज़्म

 (ग़ज़ल – वृहदाभार)

मतला:
उनकी यादों में रात की तन्हाई जब शामिल होती है,
उसी सुकूत-ए-लम्हे में ग़ज़ल मुझमें नाज़िल होती है।

शेर 1:
ग़म-ए-ज़िंदगी की तिर्गियों में होती है इक गुफ़्तगू,
फिर ग़ज़ल की शक्ल में यार-ए-दिल हासिल होती है।

शेर 2:
जर्द-ए-शब में जो इब्तिदा-ए-नज़्म सी थी सिहरन,
अब अशआर बनकर मेरी क़लम में शामिल होती है।

शेर 3:
उनके दर्पण-ए-सुख़न में उभरा इक जाना सा चेहरा,
अब दिल की वीरानियों में शामिल इक महफ़िल होती है।

मक़ता:
वृहदाभार, उन नक़्श-ए-नाज़नीं का वो मोजज़ा जो,
मतला से मक़ता तक सफ़र-ए-ग़ज़ल में नाज़िल होती है।

~वृहद

Tuesday, May 27, 2025

🌹 ग़ज़ल: "अश्क़ के पैमाने में"

उम्रें लगेंगी अब भी, असर-ए-हिज्र को जाने में,
तौला गया है रंज-ओ-दर्द अश्क़ के पैमाने में।

तेरी भीगी सी कश्ती इक राज़ करती है बयां,
तू देख, डूबा क्या-क्या है मेरे ग़म के ख़ज़ाने में।

इक माशूक़ थी वो भी, गुज़रे हुए फ़साने में,
इरादा था, सो छोड़ दिया कत्ल के उस खाने में।

ग़ाफ़िल रहा मैं हर झूठे प्यार के अफ़साने में,
जो छोड़ गया मुझको तन्हा, अश्कों के वीराने में।

नाज़िल हुए जब वो मेरी रूह की वृहदायत में,
ख़ुदा भी काफ़िर ठहरा उनके लिखे पैमाने में।


Sunday, May 25, 2025

विदाई के गीत।

तुम्हें हक़ है, तुम आगे बढ़ जाओ प्रिये,
मैंने तो ज़माने की बदहाली ओढ़ रखी है।
तुम कहाँ इस फटे कम्बल में सुख पाओगी,
तुम्हारी आकांक्षाएँ — नरम तकियों सी मुलायम हैं।
हमने तो एक आख़िरी सपना देखने का
हक़ भी खो दिया।

जब तक रहीं, राहत सी रहीं तुम,
नाउम्मीदी में आशा बनकर खिलीं तुम।
संघर्ष की हर मोड़ पर मुस्कुराती दिखीं तुम,
इन मुस्कानों में दुख छुपाकर —
एक शम्मा, उम्मीद की जला गई थीं तुम।

है तुम्हें अलविदा, प्रिये!
फिर किसी आपदा में मिलेंगे,
कभी खैरियत पूछने भर ही सही—
थोड़ी-सी गुफ़्तगू तो हो ही जाएगी।

कल की ही तो बात थी.......

जब ये नभ में बिखरती सोने सी किरणें,
फिर नए उजाले लाने को ढल रही थीं,
अपनी भी साँसें हौले-हौले
इस समाँ में घुल सी रही थीं।

यादों की नदियों तीरे बैठे थे
हम-तुम, और
वो आसमान पिघलते हुए नीलम हो रहा था।
एक ख़ामोशी सी थी, पर बयारें —
बयारें हल्की ठंड लिए,
तन की गर्म आहें लिए उड़ता जा रहा था।

ये परिंदे चहकते थे दिन भर आसमान में,
अब फेरते न थे मुख उस मंज़र पर
जो था तो बहुत सुंदर, पर आख़िरी भी।
वो आख़िरी मुलाक़ात थी,
या शायद, ये कल की ही तो बात थी।


वो आख़िरी मुलाक़ात — यादों की शाम में पिघलता आसमान

वो आख़िरी मुलाक़ात — यादों की शाम में पिघलता आसमान

कुछ लम्हे ऐसे होते हैं जो गुज़र तो जाते हैं, पर उनकी महक, उनकी ख़ामोशी, और उनसे जुड़ी हर एक झलक हमारी रूह में बस जाती है। यह कविता एक ऐसी ही शाम की स्मृति है — जहाँ बिछड़ने से पहले की नमी भी थी और प्यार की आख़िरी धूप भी।

जब ये नभ में बिखरती सोने सी किरणें,
फिर नए उजाले लाने को ढल रही थीं,
अपनी भी साँसें हौले-हौले
इस समाँ में घुल सी रही थीं।

यादों की नदियों तीरे बैठे थे
हम-तुम, और
वो आसमान पिघलते हुए नीलम हो रहा था।
एक ख़ामोशी सी थी, पर बयारें —
बयारें हल्की ठंड लिए,
तन की गर्म आहें लिए उड़ता जा रहा था।

ये परिंदे चहकते थे दिन भर आसमान में,
अब फेरते न थे मुख उस मंज़र पर
जो था तो बहुत सुंदर, पर आख़िरी भी।
वो आख़िरी मुलाक़ात थी,
या शायद, ये कल की ही तो बात थी।

कभी-कभी ज़िंदगी हमें एक ऐसा पल देती है, जो इतना सजीव होता है कि वो बीतने के बाद भी भीतर जिंदा रहता है। यह कविता उन अधूरे मगर खूबसूरत लम्हों का दस्तावेज़ है — जो हमारे पास न होते हुए भी हमारे साथ रहते हैं।

आँसू आँखों में रह गया,

 आँसू आँखों में रह गया,
और तेरा कुछ न कहना भी
बहुत कुछ कह गया। 

इत्मिनानियों की सेज़ पर, तुम्हारे सपने फले-फूले,
दुआओं का बस इतना ही मुखड़ा रह गया।
तुम बिन, एक सफ़र इस जन्म में फिर अधूरा रह गया —
इन चारदीवारियों में क़ैद कई जन्मों की जुगलबंदी,
इस जन्म में भी एकतरफा रह गया।
और तेरा कुछ न कहना भी,
बहुत कुछ कह गया।

आज फिर सूरज निकला है, घनी अंधकार की चादर से,
आज फिर रात सजी है, तारों से जड़ी चादर में।
ये चाँद, ये सूरज — आज फिर
उगते-ढलते, हर दिन, हर साल, हर सदी की तरह,
फिर सफ़र में तन्हा गुज़र गया।
और तेरा कुछ न कहना भी
बहुत कुछ कह गया।

ये ख़ामोशी के जेवर — सूत्र-सा जीवन बन,
ग्रीवा में चमकता हुआ रह गया।
इन आंखों का आँसू,
पलकों में छुपा रह गया।
तेरा कुछ न कहना भी,
बहुत कुछ कह गया।

साँसों की गर्मी में, आहों की नर्मी में,
एक एहसास-ए-ख़ास
फिर सेहमा-सा रह गया।

~vrihad




Friday, May 23, 2025

लफ़्ज़ जो गिरा था – एक तन्हा आवाज़ की दास्तान

कभी-कभी ज़िन्दगी के कोलाहल में एक लफ़्ज़ गिर जाता है।
पर अगर किसी ने उस लफ़्ज़ को उठाया,
तो वो तन्हा नहीं रहता… वो कहानी बन जाता है।
कोई देखता नहीं, कोई पूछता नहीं —

यह कविता, उसी गिरे हुए लफ़्ज़ की कहानी है।


लफ़्ज़ जो गिरा था

कहीं कभी कोई लफ़्ज़ गिरा मिला मुझे,
मैंने उसे उठा कर किसी नग़मे में पिरो लिया।

वो गया किसी महफ़िल में, बेज़ुबाँ सा,
जहाँ कराहते जज़्बातों की ज़ुबां बन गया।

मैंने देखा वहाँ उसके जैसे और भी थे,
गिर पड़े, कुचले हुए — मगर सब एक से बढ़कर एक।

वो लफ़्ज़... हाँ वही — जो दर्द में भी गाता था,
महफ़िल की रौनक बनता, फिर भुला दिया जाता था।

उसके स्वर में सिसकियाँ थीं, उसकी चाल में थकन,
और आँखों में बस एक तमन्ना — कि कोई समझे।

पर महफ़िलों को शोर चाहिए, असर नहीं,
वो लफ़्ज़ ज्योंही सुना, ताली बजी — फिर फेंक दिया गया।

वो लफ़्ज़ आज भी किसी कोने में सिसकता, तड़पता रहता है,
और महफ़िलों के बाहर — देखने, पूछने वाला कोई है ही नहीं।


एंड नोट:

हर बार जब तुम कोई कविता पढ़ो या सुनो —
तो ज़रा रुकना, महसूस करना।
क्योंकि जो लफ़्ज़ तुमने बस यूँही सुन लिया,
शायद वो किसी के दिल का आख़िरी हिस्सा था।

✍️ लेखक: वृहद

Thursday, May 22, 2025

बिछड़ा यार, ख़ुदा-ख़ुदा सा रहता है — वृहत

 कभी मोहब्बत की तासीर वक्त से बड़ी होती है।
कभी कोई जुदाई, ख़ुदा की तरह—नज़र नहीं आती, पर हर जगह मौजूद रहती है।
यह ग़ज़ल, एक ऐसे ही अक्स की परछाईं है—जो लहू में सिला रहता है, ज़ख़्म में हरा-भरा।

Wednesday, May 21, 2025

इंकार दे दो – एक ग़ज़ल इश्क़ के ज़हर में डूबी

भूमिका:
कभी-कभी मोहब्बत, मुश्क की तरह नहीं महकती… बस चुभती है — ज़ख़्म बनकर।
ये ग़ज़ल, उस दीवाने की पुकार है जिसने प्रेम से जवाब नहीं, मगर इंकार माँगा।

Friday, May 16, 2025

"तुम्हें देखा नहीं कब से..."

बीतने का नाम नहीं लेता — एक वो एहसास

कभी-कभी किसी की यादें सिर्फ़ स्मृतियाँ नहीं होतीं —
वो मौसमों में उतर आती हैं,
बादलों में घुल जाती हैं,

बीतने का नाम नहीं लेता — एक वो एहसास

कभी-कभी किसी की यादें सिर्फ़ स्मृतियाँ नहीं होतीं —
वो मौसमों में उतर आती हैं,
बादलों में घुल जाती हैं,
छाँव में ठहरती हैं,
और धूप में चुभने लगती हैं।

ऐसे ही एक अनुभव की कविता है ये।
जिसमें एक ‘तुम’ है —
जो गया भी नहीं,
और बीता भी नहीं।


तुम्हें देखा नहीं कब से...
फिर भी ये लगता है —
तुम्ही तुम हो मेरे इस दिल में।

तुम्हें न देख कर भी,
तुम्हें ही देखना —
बस एक आदत-सी हो गई है।

ये मेघ-मल्हारों-सी
उमड़ती-घुमड़ती यादें —
बादलों के अंदाज़ में,
थिरकते हुए देखा किया है मौसमों में तुम्हें।

एक धरा थी, मुझे थामे —
और एक तुम आए:
कभी धूप में झुलसाते,
दो बूँद नीरा को तरसाते;
कभी छाँव में अविरल विराम,
कभी अंबिया की मीठी आराम।

तुम —
राहत और आहत —
सबमें समाए रहे।

तुम्हें देखे ज़माना बीत गया,
पर, जाने वो कैसा अतीत था —
जो मुझसे बीतता नहीं,
जो मुझमें बितता नहीं...

Monday, May 5, 2025

मैं तुम्हारा आईना हूँ

(...लेकिन धूल हटानी तुम्हें ही होगी)

इंद्रियाँ अक्सर धोखा देती हैं,
और एहसास भी कभी-कभी फ़रेब बन जाते हैं।
मैं तुम्हारी आँखों से नहीं देखता इस दुनिया को —
मेरी अपनी नज़र है, अपना नज़रिया है।

और यही मेरी खामी नहीं, मेरी ख़ूबी है —
मैं अधूरा हूँ… इसीलिए तो पूरा हूँ।

मैं तुम्हारे लिए बस एक आईना बन सकता हूँ,
जो तुम्हें तुम्हारा ही अक्स दिखा दे —
बिना किसी लाग-लपेट के।

पर आईने का काम दिखाना है,
साफ़ रखना तुम्हारा फ़र्ज़ है।

तो अगर चाहता है कि
मैं वही बनूँ, जो मैं तेरे लिए बना हूँ —
तो इस आईने से धूल हटाते रहना दोस्त…
वरना मैं धुंधला हो जाऊँगा,
और तू — खुद को कभी देख न पाएगा।

शीर्षक: "उसके बाद, मैं कैसे जिया?" — एक संवाद जो भीतर तक उतर गया

भूमिका :

कुछ सवाल समय बीत जाने के बाद आते हैं… वो जब पूछती है तो शब्द नहीं, अनुभव जवाब देते हैं। ये कविता उसी एक संवाद पर आधारित है — एक मौन उत्तर, एक शांति भरे शून्य की ओर बहती आत्मस्वीकृति।


उसने पूछा:

"मेरे बिना… बिना बताए चले जाने के बाद,

क्या किया? तू कैसे जी पाया?"

मैंने कहा:

शायद…

जो किया, जैसे जिया—

अब वो सब कोई मायने नहीं रखता।

मैं एक मौन दर्शक बन गया,

धीरे…

निश्चित रूप से…

अराजकता के बीच,

बस यही कर सकता था।

मैंने देखा—

मन की हर तरंग

तन पर उतरती गई।

उन्हें उठते देखा…

फिर मिटते देखा।

वे लहरों की तरह आईं,

और लहरों की तरह चली गईं।

उस नीरवता में,

एक सत्य उभर आया—

ये सब नश्वर था,

एक विचार…

एक क्षणिक अनुभूति।

अगर वो प्रेम होता,

तो स्थायी होता।

वो टिकता…

सदियों तक।

और तब—

न पूरी तरह से चंगा,

न ही पूरी तरह टूटा,

बस…

मैं एक शांति भरे शून्य में डूब गया।

— वृहद

Monday, April 28, 2025

पहल-ए-तक़रीर।

(“बैरन होती सरगोशियां के दरमियाँ,
एक पहल-ए-तक़रीर।
– जहाँ मौन की सीमाओं को लांघते हैं दो दिलों के अल्फ़ाज़।)

मैं:
"ऐ सुनो न,
मैं ही सब कहता रहूंगा?
तुम भी कुछ कहो न..."

---
वो:
"लब थमे हों अगर तो,
नज़रों से कुछ तो कहो न,
खामोशियाँ भी सुनती हैं,
बस दिल से सुनाया करो न।"

---
मैं:
"आँखों के प्यालों में
तुझको आँसुओं सा भरा करते हैं,
तेरे दामन से जो निकले
उसको सलाम-ए-हर्फ़ दिया करते हैं।"

"सलाम-ए-हर्फ़ तुम भी दिया करो ना,
अल्फ़ाज़ों से कोई पैग़ाम दिया करो ना।"

---
वो:
"तेरे लबों की खामोशी में,
हमने कई अरमान पढ़े हैं,
कभी तुम भी दिल की बात,
चुपके से कलाम किया करो ना..."

---
मैं:
"हस्ताक्षर, नाम ओ कलाम तेरे किया करते हैं,
होंठों से छूकर, प्रीत का चुंबन दिया करो ना।"

---
वो:
"तेरे लफ़्ज़ों की खुशबू से,
हम साँसों को महकाते हैं,
कभी तुम भी मुस्काकर,
दिल पे इत्तेफाक़ किया करो ना।"

---
मैं:
"वक़्त की बेड़ियों ने हमें
थाम लिया कुछ इस कदर,
हमसफ़र ना बना तेरा,
रहा तन्हा तन्हा सा सफ़र।"
"तेरे दीद के जाम से,
पीता रहा, पहर दर पहर,
तबस्सुम के साज़ ले गया,
ये तन्हा तन्हा सा सफ़र।"

---
वो:
"तन्हा लम्हों की शाख़ों पर,
तेरे इंतज़ार के फूल खिले,
हर कदम पे आवाज़ दी तुझको,
गूँज खामोशियों के ही क्यूँ मिले।"

---
मैं:
"थी बेक़रारी की रातें —
इधर भी, उधर भी,

ख्वाबबीन लम्हों में थे —
गुज़रे सुबह-ओ-शाम,
इधर भी, उधर भी।"

"फ़ासलों में मौन ने
किया पहल संवाद,
इधर भी, उधर भी।"

"इल्म-ए-सुकूत में मेरी खामोशियों को सुनना,
गुज़रा वक़्त क्यों खामोश रहा, वो सब सुनना।"

---

आख़िरी सरगोशी:
"कुछ हमने बयां किया,
कुछ तुमने सजा लिया,
जो रह गया दरमियां,
उसे हवाओं ने लिखा..."

~वृहद



भटकाव की कहानी

[भूमिका]
कुछ रास्ते ऐसे भी होते हैं —
जहाँ मंज़िलें पास आती नहीं,
और हम... खुद से दूर होते जाते हैं।

[मुख्य रचना]

वक़्त गुजरता गया,
तुम कामयाबियों के शिखर चढ़ते गए,
हम नाकामियों के अतल में गिरते गए।

बेवजह मैं,
तृण-तृण तृष्णा के बियाबान में भटकता रहा,
मैं तुझमें हूँ — इसी भरम में पलता रहा।

ना जाना जो,
थे दुनिया के जुल्मों-सितम कितने अनेक,
एक जंग मैं खुद से ही चुपचाप लड़ता रहा।

[समाप्ति]

थक कर जब रुका,
तो जाना —
तमाम हारों में भी एक अजीब-सी जीत छुपी थी:
"खुद को पहचान लेने की।"

~वृहद 

Sunday, April 27, 2025

वो जो कहता है – मैं मुजाहिद

 ग़ज़ल

(शीर्षक: "वो जो कहता है – मैं मुजाहिद")
रचयिता: वृहद
मतला:
वो जो हर बात में करता रहा बस मुनासिब,
हक़ की आवाज़ पर बन गया वो मुजाहिद।
1.
एक श्याना, छुपा जमात में, बनता फिरता मुसाहिब,
मजहबी बांग सुनाता, कहता खुद को वो मुजाहिद।
2.
कर्ब की आड़ में बेख़ौफ़ वो करता साज़िश,
लफ़्ज़ सजते थे जिसमें, कहता – "मैं मुजाहिद"।
3.
पहलगाम के गुलों पर जो बरसी थी वो तबाही,
कौन था वो, बता दे, सच में था क्या मुजाहिद?
4.
ज़िक्र करता रहा तलक़ीन का, सदा मुहजब,
दिल में भरके फिरा नफ़रतें, वो मुजाहिद।
5.
सच कहो तो लगे कुफ़्र सा, वो सह न सका,
हक़परस्ती से डरता है अब, कैसा मुजाहिद?
6.
दीन के नाम पे करता जो तिजारत हरदम,
वो न इबादत का हक़दार है, न कोई मुजाहिद।
7.
ढूंढो उसे, ए बेख़बरों, नींद में जो छुपा है,
जागो ज़रा, पहचान लो, वो जो बनता मुजाहिद।
मक़ता:
वृहद कहता है, ज़ुल्म ओ ढोंग में फ़र्क रखो,
हक़ पे जो मर मिटे, वो ही होता है मुजाहिद।

Saturday, April 26, 2025

क्षणिक प्रेम, चिरंतन महक

 शीर्षक:

क्षणिक प्रेम, चिरंतन महक

लेखक: वृहद

---

प्रस्तावना:

कुछ प्रेम जीवन में बस एक ऋतु की तरह आते हैं — क्षणिक, सजीव, पर सीमित।
वे ठहरते नहीं, मगर अपनी उपस्थिति से जीवन को सुगंधित कर जाते हैं।
यह कविता एक ऐसे ही प्रेम की स्मृति है —
जो क्षण भर को था, पर उसकी महक चिरंतन बनकर आत्मा में बस गई।
---

कविता:

तुम कली
मैं भँवरा
तुम्हें फूल बनाकर
तुझे महकता छोड़ आया
तेरे प्रेम की बगिया में
मैं सुबह की ओस सा ठहर न सका

तेरे रंग में रंगा, फिर भी
तेरी शाखों के संग न रह सका
तू सूरज की पहली किरण थी
मैं पलभर का साया
तू आज भी महक रही है वहीं
जहाँ मैं लौटकर न आया



---

समापन विचार:

प्रेम की सुंदरता उसकी स्थायीत्व में नहीं, बल्कि उसकी उस महक में होती है जो बिछड़ने के बाद भी मन को भीतर तक भर देती है।
क्या आपने भी कभी ऐसा कोई क्षणिक प्रेम जिया है जो आज भी आपकी आत्मा में गूंजता है?

अदृश्य लकीरें।

(मुक्तछंद | समाज | दर्शन)

सीमाएं सिर्फ़ नक्शों पर नहीं बनतीं,
कई बार हमारी सोच, भाषा, और विश्वास भी
इंसानों को बाँटने लगते हैं...

यह कविता उन्हीं "अदृश्य लकीरों" की बात करती है — जो इंसानों के बीच कभी धर्म, कभी देश, कभी विचार के नाम पर खिंच जाती हैं।


अल्ला, भगवान,
हिन्दू-मुस्लिम
कुफ्र-काफ़िर
ये तेरी-ये मेरी —
अस्तित्व विहीन सब
जमात बाँटती — अदृश्य लकीरें।

भारत - पाक
नापाक - जिहादी
सौम्यवादी - उग्रवादी —
एक सिंधु का पानी,
अत्तफ़ाली फितरत में —
क्यूँ देश बाँटती — अदृश्य लकीरें।

घात,
आघात —
ललकार,
प्रतिहार —
शहीद-शहादत
नाम-ए-जंग मे नए —
अंजाम बाँटती -अदृश्य लकीरें।

कुदरत ने पैदा, हमको-तुमको एक किया —
जीने को सब साधन दिया, प्रचुर दिया...
फिर —
आपस में ये मारामारी क्यों?

तुम सदृश,
मैं सदृश —
बाँटती क्यूँ? तुम्हें-मुझसे
—अदृश्य लकीरें।

~वृहद

वक़्त के सफ़्हे पर,

ख़्वाबीन-स्याही में डूबा
रोज़ तुम्हें लिखता रहता हूँ,
बिखरे लफ़्ज़ों में ढलकर
तेरी सूरत गुनता रहता हूँ।

ख़ामोशियों में भी
तेरी आहट सुनता रहता हूँ,
हर साँस में जैसे
तेरे नाम को बुनता रहता हूँ।

तुम आकर पढ़ जाना
वो सब जो मैं सहता रहता हूँ,
जो लफ़्ज़ों में न आ सका
वो अशआर में कहता रहता हूँ।

साक्षी लम्हों की चादर में
तेरा अक्स ही देखता रहता हूँ,
अधूरी छंदों की थरथर में
नीत-संग रुँधता रहता हूँ।

तेरे शहर की गलियों में
हर मोड़ ताका करता रहता हूँ,
तेरी कोई ख़बर न आए
फिर भी तुझसे जुड़ता रहता हूँ।

~वृहद 

Friday, April 25, 2025

मरहूम मुहब्बत हमसे दफनाया न गया......

तन्हा-ए-उम्र भी, हमसे तुमको छुपाया न गया,
सादगी में भी हमें, तुमसे दिल लगाना न गया।

ये कैसा टूटा इक लम्हा, रुख़्सत-ए-इश्क़ पर,
बेज़ार मौसमी तल्ख़ियाँ, हमसे गुज़ारा न गया।

आगोश-ए-हयात में, शब-ए-सोहबत थी जो गुज़री,
लम्स-ए-ज़िगर ख़्वाबों से, हमसे उतारा न गया।

तेरी रूठने की अदा पर, मेरे मनाने का फ़साना,
जलती रातों की बे-नींद आहों में, पुकारा न गया।

दिल-जला बहुत कि, करवा-चौथ का व्रत मेरे लिए,
मोहब्बत लुटाई ग़ैरों पे, हमसे स्वीकारा न गया।

तेरी चूड़ियों की कलीरें, कसक दिल में रह गईं,
'वृहद' को तेरे सर टीका, कभी बनाया न गया।

~वृहद 



मरहूम मुहब्बत हमसे दफनाया न गया......
 

तन्हा-ए-उम्र भी हमसे, तुझको छुपाया न गया,
सादगी में भी तेरा हुस्न-ओ-जलवा भुलाया न गया।

आँखों से पैहम तवाफ़-ए-कूचा-ए-यार न गया,
हर शय पे मात खा के भी जीना, हमारा न गया।

जो लम्हा टूटा वहीं, रुख़्सत-ए-इश्क़ के वक़्त,
मौसमी तल्ख़ियों सा वो ज़हर, उतारा न गया।

आगोश-ए-हयात में, शब-ए-सोहबत जो ठहर गई,
लम्स-ए-ज़िगर था ख़ूँ-लम्हा — हमसे निकाला न गया।

तेरी रूठने की अदा पर, मेरे मनाने का फ़साना,
जलती रातों की बे-नींद आहों से पुकारा न गया।

दिल जला बहुत कि करवा-चौथ का व्रत था मेरे लिए,
और मोहब्बत जो ग़ैरों पे लुटी, हमसे स्वीकारा न गया।

तेरी चूड़ियों की कलीरें, कसक बनके रह गईं,
‘वृहद’ को तेरे सर का टीका कभी सजाया न गया।

~vrihad 

Thursday, April 24, 2025

तेरी यादों का नशा

तेरी यादों का नरऊँ-नरऊँ नशा आँखों में है,
एहसासें धड़कन बनी, सिमरन साँसों में है।

तेरी चूड़ियों की खनक अब भी कानों में है,
तेरे छुवन का कंपन, रोम-रोम पनाहों में है।

तेरे इल्म-ए-नूर की बारिश हर-सूं बहती रही,
तेरी पायल की छनक से बसी धूप निगाहों में है।

तेरी ग़ुंचा-सी हँसी बसी अब भी इन राहों में है,
तेरा नाम ही जैसे सदा इन सदा-गाहों में है।

तेरे ख़्वाबों की किरनें उतर आईं निगारों में,
तेरे इश्क़ की महक आज भी मेरी चाहों में है।

तेरे लफ़्ज़ों की नमी पलकों की इन छाँवों में है,
तुझसे छूटा जो भी रिश्ता, वो अब दुआओं में है।

Wednesday, April 23, 2025

रणभेरी

 रणभेरी

—वृहद


भूमिका

यह कविता नहीं, चेतना की गूंज है। यह शब्द नहीं, शहीदों की अग्निशिखा हैं। यह आवाज़ है उन सपूतों की जो पहलगाम की घाटी में बलिदान हुए। यह अपील है हर भारतवासी से—कि अब मौन नहीं, जागरण हो। यह युद्ध किसी धर्म या मज़हब से नहीं, बल्कि उस विकृत मानसिकता से है, जो भारत की आत्मा पर आघात करती है।


श्रद्धांजलि

उन वीरों को नमन—जो वादियों को अपने रक्त से सींच कर अमर हो गए। ये कविता उन्हें समर्पित है।


भाग 1: रण की पुकार

याचना नहीं अब रण होगा,
जीवन-जय या मरण होगा।
छुप ले चाहे जितना तू मुजाहिद,
कायरता तेरी, वादियों में दफ्न होगा।

छुप ले, फिर ले, बन के तू मुसाहिब,
तेरा सर कलम कर इतिहास लिखेंगे।
तेरी बर्बादियों से, वादियाँ आबाद होंगी,
अब जिहादी सपने चिता में धू-धू होंगे।

जब-जब जिहाद का नारा होगा,
पैरों तले कुचला अंजाम तुम्हारा होगा।
छुप लिया तू बिल में, आस्तीन के साँप,
अधर्म के, विध्वंश-विनाश का नारा होगा।

शमशीरें अब आरती बनेंगी,
हर शहीद की वाणी गूँजेगी।
तेरी हर चाल को देखेगा भारत,
अब राष्ट्र-चेतना ना बूझेगी।


भाग 2: जन-जागरण का शंखनाद

जागो इस देश के सपूत वीरों,
जागो इस देश के धरोहर शमशीरों।
जागो, मिट्टी की सौगंध पुकारती,
जागो, राजपूत, मराठा, अमर कीर्ति वीरों।

उठो गगन को फिर चीरो खड्ग से,
उठो गूंजे रणभेरी शिव-संभु रथ से।
उठो जहाँ तपे, लहू बहे जहाँ,
उठो सीना तान, युद्ध दो लपट से।

यह गीत नहीं, यह हुंकार है अब,
यह शौर्य की अखंड पुकार है अब।
जो बने शरणस्थल अधर्म के लिए,
उनका भी अब पराभव-संहार है अब।


भाग 3: माँ भारती की शपथ

उठो, कि पुलवा-पहल न हो फिर इस देश में,
उठो कि शत्रु छुपा, देश में कायरता के भेष में।
उठो रण पुकारती, करने को फिर एक इंकलाब,
उठो, जवानों, उठो नादानों, पूजित करने धर्म देश में।

ना सहन की भाषा अब काम आएगी,
अब तो शस्त्र ही शांति को समझाएगी।
हर पाक कपट का नक़ाब उतरेगा,
अब चिंगारी ज्वाला बन छा जाएगी।

जहाँ मज़हब बना है अब मौत की ढाल,
वहाँ धर्म नहीं, है अंधता का जाल।
उठो, ओ सपूतों, फाड़ दो ये आवरण,
कि भारत बने फिर तेजस्वी, भाल।

माँ भारती, पहलगांव से है पुकारती,
निर्दोष विहारी, लाशें हैं चितकारती।
वादियों में मौसमों में सघन नाराज़गी,
स्वर्ग धरा की, सिंचित लहू से, है कराहती।


भाग 4: शुद्धि और संहार

वेदों का स्वर फिर से उठेगा,
गंगाजल से शस्त्र पवित्र होगा।
गद्दारों के ख़ून से सिंचित होगी धरती,
देश के भक्तों में विश्वास अमिट होगा।

ना अब छल चलेगा, ना शरण मिलेगी,
सत्य की जय-घोष नगर-नगर बजेगी।
तू डर, तू थर-थर काँप अब,
पाप की जड़ पे प्रहार सजेगी।

कभी जो आँधी बन बहे थे तुम,
अब राख बन उड़ जाओगे।
जो मौत बाँटते फिरते थे सदा,
अब उसी मौत में खो जाओगे।


समापन: नव-समर्पण

रण की यह रचना अब मंत्र बन गई है,
शब्दों की नहीं, यह अस्त्र बन गई है।
जो इसे सुने, वह मौन ना रहे,
यह वाणी अब युग-धर्म बन गई है।


~ वृहद 

Thursday, April 17, 2025

एक साहिर भी है इंतज़ार में।

 जी चुके अब बहुत, तुम झूठे इक किरदार में,
सच का द्वार खुला रखा है, तुम्हारे इंतज़ार में।

बहक गए हो बहुत, झूठी इक तलाश में,
अहद-ए-वफ़ा-ए-ईमाँ है तुम्हारे इंतज़ार में।

जब थक जाओ किसी इमरोज़ की पनाह में,
मेरे दर पे आना... एक साहिर भी है इंतज़ार में।

Sunday, April 13, 2025

जो तुमने हमें, इशारा कर दिया होता

जो तुमने हमें, इशारा कर दिया होता
तो हमने तुम्हें जाने न दिया होता।

रात्रि की आख़िरी पहर थी,
सुनसान सड़कों पर तुम अकेली थी,
एक पोस्ट लैंप की टिमटिमाती रोशनी के नीचे
एक ओर तुम खड़ी थी, एक ओर मैं।

तुम्हें दाहिने जाना था, मुझे बाएँ जाना था,
मगर क़दमों की झिझक ने हमें रोक रखा था।
हवा में घुली थी कुछ अनकही बातें,
मौन में उलझी थीं टूटी मुलाक़ातें।


चाहता था कि एक बार तुम पलटकर देखो,
कि उजालों से नहीं, अंधेरों से रिश्ता गाढ़ा होता।
अगर आँखों ने तुमसे सवाल कर लिया होता,
तो शायद होंठों को कुछ कहने का बहाना मिल जाता।

तुम चली गई, मैं वहीं रह गया,
वो लम्हा वहीँ कहीं ठहर गया।
अगर दस्तक वक़्त पर दे दी होती,
तो शायद अंज़ाम कुछ और हुआ होता।

Friday, April 11, 2025

गुफ़्तगू के सफ़हे, जो उसके पास रह गए

अंतरजाल से झाँकते
झरोखों से
हम एक-दूजे से मिला करते थे,
गुफ़्तगू का आलम चलता था।

बातें होती थीं रात-दिन,
रैन की, चैन की... कुछ सिसकती आहें थीं,
गरम चाय की नरम साँसों में,
प्यार उन पलों में पलता रहा,
गुफ़्तगू का सिलसिला यूँ ही बहता रहा।

फिर एक रोज़—
हमारी बातें जुगलबंदी बन गईं,
जैसे एक कविता दो धड़कनों में चलती हो।
तेरी ख़्वाहिश मुझमें धड़कने लगी,
मेरी तन्हा रातों में तू जागने लगी।

उस अंतर्जाल के झरोखों के पट पर,
हम कुछ यूँ मिलते थे—
जैसे एक सफ़र के दो राही,
चाँद और छाया बन
एक-दूजे की परछाइयाँ चलते थे।

गुफ़्तगू का वो लम्हा—
सबसे अनमोल था।
एक मेरी ही ख़ता थी,
जो मुझसे छूट गया था।
वो अहद-ए-वफ़ा का पल...
शायद एक ख़्वाब सा था।

जिन लम्हों में कुछ नए एहसास उग आए,
जब हम-तुम दो भाव, एक कविता बने—
तू आसमान, मैं ज़मीन,
क्षितिज में मिले थे कैसे ?
वो नरम सहर की रोशनी,
उदित-मुदित हुई थी  कैसे ?

अंतिम पंक्तियाँ

(जहाँ दिल और लफ़्ज़ दोनों तुम्हारे हैं…)

उन गुफ़्तगूओं का कुछ सफ़हा
तुम्हारे पास था रह गया,
जो मैं भूल गया...
तुमने संजो लिया।

तुम फिर कोई ख़त लिखना प्रिये, 
जिक्र हो जिनमे, वो प्रेम के पहले लम्हे, 
मैं लौट आऊँगा,
तुमसे मिलने उसी मोड़ पर,
जहाँ एक अनकही दास्तान
अब भी अधूरी पड़ी है...
तुम्हारे पास।

उसी राजदार गुफ्तगू के से सफ़हे पर...

…और अगर कभी उस सफ़हे पर
कोई नया लफ़्ज़ लिखो—
तो उसमें मेरा नाम मत लेना।
बस एक बेमानी ख़ामोशी रख देना,
जिसमें मेरी पूरी मोहब्बत दफ़न है।

— वृहद
“कुछ एहसास सिर्फ़ सिसकियों में शायर होते हैं।”

ads