सादगी में भी हमें, तुमसे दिल लगाना न गया।
बेज़ार मौसमी तल्ख़ियाँ, हमसे गुज़ारा न गया।
आगोश-ए-हयात में, शब-ए-सोहबत थी जो गुज़री,
लम्स-ए-ज़िगर ख़्वाबों से, हमसे उतारा न गया।
तेरी रूठने की अदा पर, मेरे मनाने का फ़साना,
जलती रातों की बे-नींद आहों में, पुकारा न गया।
दिल-जला बहुत कि, करवा-चौथ का व्रत मेरे लिए,
मोहब्बत लुटाई ग़ैरों पे, हमसे स्वीकारा न गया।
तेरी चूड़ियों की कलीरें, कसक दिल में रह गईं,
'वृहद' को तेरे सर टीका, कभी बनाया न गया।
~वृहद
मरहूम मुहब्बत हमसे दफनाया न गया......
तन्हा-ए-उम्र भी हमसे, तुझको छुपाया न गया,
सादगी में भी तेरा हुस्न-ओ-जलवा भुलाया न गया।
आँखों से पैहम तवाफ़-ए-कूचा-ए-यार न गया,
हर शय पे मात खा के भी जीना, हमारा न गया।
जो लम्हा टूटा वहीं, रुख़्सत-ए-इश्क़ के वक़्त,
मौसमी तल्ख़ियों सा वो ज़हर, उतारा न गया।
लम्स-ए-ज़िगर था ख़ूँ-लम्हा — हमसे निकाला न गया।
तेरी रूठने की अदा पर, मेरे मनाने का फ़साना,
जलती रातों की बे-नींद आहों से पुकारा न गया।
दिल जला बहुत कि करवा-चौथ का व्रत था मेरे लिए,
और मोहब्बत जो ग़ैरों पे लुटी, हमसे स्वीकारा न गया।
तेरी चूड़ियों की कलीरें, कसक बनके रह गईं,
‘वृहद’ को तेरे सर का टीका कभी सजाया न गया।
~vrihad
No comments:
Post a Comment