बसंती हवा ने
छेड़ दिया पेड़ों का मौन,
एक धीमी सी सारगोशी की —
कि कहीं कुछ कहें ये छायादार ऋषि,
मगर पेड़ ध्यान में लुप्त हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।
लू के थपेड़ों ने
जर्द कर दिए पलाश के पत्ते,
वाडव-अनल-सी धधकती कोंपलों ने
जैसे एक अग्नि-संदेशा दिया —
"सुनो, अब तो सुनो!"
मगर पेड़ ध्यान मग्न हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।
फिर चलीं पुरवइया की नम बयारें,
थपथपाईं सूनी डालियाँ,
हरियाते पत्तों और नन्हीं बूटियों ने भी
मौसमों से गुहार लगाई:
"अब की बार कुछ कह दो!"
मगर पेड़ समाधिस्थ हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।
इस शांत, मृदुल, तपस्वी छवि को
देखकर भी न पिघला,मानव का मदस्तर मन।
कतले आम कर डाला मुनियों का, पर
पेड़ मौन हैं, ये.....कुछ बोलेंगे नहीं....
छेड़ दिया पेड़ों का मौन,
एक धीमी सी सारगोशी की —
कि कहीं कुछ कहें ये छायादार ऋषि,
मगर पेड़ ध्यान में लुप्त हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।
लू के थपेड़ों ने
जर्द कर दिए पलाश के पत्ते,
वाडव-अनल-सी धधकती कोंपलों ने
जैसे एक अग्नि-संदेशा दिया —
"सुनो, अब तो सुनो!"
मगर पेड़ ध्यान मग्न हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।
फिर चलीं पुरवइया की नम बयारें,
थपथपाईं सूनी डालियाँ,
हरियाते पत्तों और नन्हीं बूटियों ने भी
मौसमों से गुहार लगाई:
"अब की बार कुछ कह दो!"
मगर पेड़ समाधिस्थ हैं,
कुछ बोलेंगे नहीं।
इस शांत, मृदुल, तपस्वी छवि को
देखकर भी न पिघला,मानव का मदस्तर मन।
कतले आम कर डाला मुनियों का, पर
पेड़ मौन हैं, ये.....कुछ बोलेंगे नहीं....
No comments:
Post a Comment