poet shire

poetry blog.

Saturday, March 15, 2025

lost and forgotten juveniles poems: Babels in my head.

 Ringing, ringing—
Babels in my head.
Some have one, some had ten,
But I feel I have hundreds—
All ringing, ringing,
Making babels in my head.

Like cluttering pebbles,
Like scrabbling Scrabble,
With rumbling parables,
Scything scythes
In haunted nights—
Losing pride.

Where shall I abide,
With ringing, ringing—
Babels in my head?

बचपन के भूले गीत: गीले अश्क ।

ये अश्क भी गीले पड़ गए हैं,
जो मोती तुमने ठुकरा दिए,
कुछ ख़ामोशियाँ बाक़ी हैं,
कुछ यादें अब भी बची हैं।

हर शाम कहती है कुछ यूँ—
ज़िंदगी एक शाम है, जिए जा रहे हैं,
ग़मों की एक जाम है, पिए जा रहे हैं।
ये जाम लफ़्ज़ों पे आए, तो बस आरज़ू है,
ये जाम नब्ज़ों में उतर जाए, तो बस ज़िंदगी है।

ज़ेहन से उठता धुआँ,
जिस तलब की तलाश में भटक रहा है,
जाने वो फिर से मिलेगी कैसे..

lost and forgotten juveniles poems: Thief in the night

The one we wait for, tirelessly and long,
Often comes in silence,
Like a thief in the night.
If you receive Him,
There will be a shout of joy;
And if you miss Him,
There will be a cry of despair.

developed from Bible parable "Thief in the Night" (1 Thessalonians 5:2)

lost and forgotten juveniles poems: Dining with our instincts!

 They are the ones who like you solely,
For they are the ones who like you soulfully.
Walking a path denied of its existence,
A pair of rhymes, a tune — first irritates,
Then lures.

The precaution fades when we love this sound,
Joy no longer seems a reason to live for,
When the beats of a song flow out through the heart.
Hail! For we’ve learned to live,
Learned to dine with our instincts

lost and forgotten juveniles poems: Anomalies: A story’s spare

 Playing with words, a coward,
Dies in rhymes, so humble.
A thick pall of unfortunity,
With a sick snare for tumble.

Loath of meat surmounts the skeleton,
Who rides the heart, often mistaken.
There goes Cupid,
Aiming like a stupid,
Misses the arrow —
And falls into pits of sorrow.

Drunken Cupid, too late to dare,
Anomalies are all the story’s spare

बचपन के भूले गीत:मुफ़लिसी

रूठ जाते हो तुम क्यों अमूमन यूं ही,
टूट के बिफ़र जाते हैं निशा के रंग भी।
अंदाज़ का जो ख़याल आता है,
तो आईने ये कह देते हैं — मुस्कुरा दो।

क्यों जीना यूं मुफ़लिसी में ज़िंदगी,
ये तो अदा है उनकी,
जिनसे सज गई है ज़िंदगी।

lost and forgotten juveniles poems: Of Nobody's use

 Nobody appreciated it,
because nobody understood.
And when those nobodies didn’t understand,
it became of nobody’s use.

Those nobodies mocked their own inefficiency
to ever grasp it —
and to compensate for their later understanding,
they wrote a few books —
which are of nobody’s use

बचपन के भूले गीत: अधूरी गुफ्तगू

 वो गुफ़्तगू थी जो कहीं सगूफ़ों में
एक याद बनकर रह गई है।
कहीं सुनाई देती है उस झंकार की फ़नकार,
तो वाह-वाही से महफ़िल सज जाती है।

वो नाम अब भी गुमनाम है,
शायद उनसे कोई गुफ़्तगू अब भी बाक़ी रह गई हो।

lost and forgotten juveniles poems: Distant hops of a rabbit

 We were once ago,
sometime not too past,
sitting back, admiring rare thoughts
just passed.

What it was — don’t know,
and could never know till now.
A few weeks of surrender,
then lost — just a "habit" somehow?

And days pass,
like the distant hops of a rabbit.
But I disagree — I still
look into that well,
except now its water is dry,
and voices never return from the dark void.

I fill it —
in hope I might see my reflection again,
hear some topples,
the wobbling of waves —
all left behind.
But their turbulence still troubles

बचपन के भूले गीत: खुली आँखों से सपना देख लो ।

आंख लग गई है,
तो सोना बुरी बात है।
खुली आंखों से सपना ही देख लो,
ये अलग बात है।

आंख लग जाएगी तो
कश्ती डूब जाएगी,
ज़िंदगी की कोई कल्पना ही करके देख लो,
ये अलग बात है।

lost and forgotten juveniles poems: All in a day's fuck is the shimmer

All in a day's fuck is the shimmer—
the beauty, the charm,
the charisma rising from ailment.

So-called 'dreams,'
which, much thought after a good hard death of the day,
vanish, apparently...

Loving my job. Weird."*

lost and forgotten juveniles quotes.

 1)I never knew that word, for I never felt it.
     And now, when I feel it, I don’t know the word.

2) If we learn to walk on the straight path of truth,
    we’ll never need to climb the mountain of lies.

3) In the meantime, I learned to mock my sadness,
    and now, I don’t know what my smiles really mean...

4) Life on faster track slower destiny, 
    i lost myself there, where i wanted to be me.

5) Juvenile dreams are meant to be
forgotten in adulthood
and remembered by living them.
Don't try it, don't chase it—just live it.

6) Senses deceive, and perceptions may deceive as well.
I don't see the world through your eyes—because I have my own.
And that is what makes me imperfectly perfect.
At most, I could be a mirror to you.
The least you can do is clean this mirror as often as possible.
That is how you can make me mean to you what I am meant to be

7)
"A friend once said to me, 'I take my liberty from you.'
Here’s something for you, my friend: 'You are the liberty I have.'"

8) "It's only when we learn to read through true intentions that we can truly communicate better. Words sometimes mean nothing."

बचपन के भूले गीत: ये आधी-अधूरी सी ज़िंदगी।

ये आधी-अधूरी सी ज़िंदगी,
सुस्त चाल में चलने की मंशा से,
रुकी हुई सी थी,पर चलती सी प्रतीत होती,
रेंग-रेंग कर भी बढ़ने की ख्वाहिश में
'बढ़ती हुई' समझने का भ्रम पालकर,
आगे भी नहीं देख पाती।

बस चंद कदमों की आहट लिए थी,
हौसला-अफ़ज़ाई को, ताकि कोई मंज़िल,
जो श्रम पर आधारित परिभाषित है,
उस तक पहुँचने को प्रयत्नशील हुई तो थी।
पर निरंतर इस प्रयास को जारी रखने के लिए,
जो पदचाप सुनाई देते थे, वे धूमिल हो गए हैं
दसों दिशाओं में।

और बढ़ने को ललायित ये 'कदम',
हर दिशा के होकर रह गए हैं।

फिर जब नींद टूटी, तो पाया—
कि हम एक पग भी न चले थे,
और वह पदचाप की आवाज़,
हमारे कानों की एक गूंज भर थी।

बचपन के भूले गीत: एक चहकती चिड़िया ।

एक चहकती, चंचल चिड़िया थी,
एक महकती हुई सी फूलबगिया थी।
मिठास से भरी उसकी कुक-कुक से,
हर डाल, हर पत्ती, झूमने लगी थी।

निशा की बेला तब छुपने को आई थी,
नव में ऊषा की ताज़गी छाई थी।
वो फुदकती, चहकती चिड़िया,
उजालों का एक संदेशा लाई थी।



lost and forgotten juveniles poems: Mirror in my room

 "Bizarre! I stood past a mirror in my room,

when, after long, there I stood—
maybe a decade or two.
The mirror smiled and said:
'Who are you?
You are not the person I once knew...'"

lost and forgotten juveniles poems: And Till we find our "she"

life pursuits some fairy tales, 
illusions we see, 
illusions we hear, 
deluded we are left, 
deluded we are spared. 

hallucionist junkie we live as, 
a mockery monkey 
dancing on some jamura beats 
and then a banana is all 
for what the monkey lives. 

Friday, March 14, 2025

रंगों में बहती माया




 जीवन-जगत—माया,
बहती रंगों की नदिया बन के,

चेतन–जीवो-रूपण,
बिखरती रंगों की दुनिया बन के

इल्म न रहा





इतने टूटे हैं कि,
टूटने का इल्म न रहा

इतने बिखरे हैं कि,
सिमटने का इल्म न रहा

तुम्हें चाहते हैं इतना कि,
अब ख़ुद के होने का इल्म न रहा

ख़ुद में देखा है तुम्हें इतना कि,
आईनों में अक्स का इल्म न रहा

ख़ुदाई तुममें देखी है इतनी कि,
ख़ुदा के होने का इल्म न रहा

वस्ल की चाहतें इतनी हैं कि,
हौसलों में फ़ासलों का इल्म न रहा। 

Ghazal version:

 इतने टूटे हैं कि,
टूटने का भी इल्म न रहा।

इतने बिखरे हैं कि,
सिमटने का भी इल्म न रहा।

तुम्हें चाहा इस क़दर,
कि ख़ुद के होने का इल्म न रहा।

आईनों में ढूँढा तुम्हें इतना,
कि अपने अक्स का इल्म न रहा।

तेरे जल्वों में देखा रब को,
अब ख़ुदा के होने का इल्म न रहा।

‘वृहद’ वस्ल की आरज़ू में ऐसे जिए,
कि फ़ासलों का भी इल्म न रहा।




ख़ुमारी बने बादल

 एहसास-ए-लफ़्ज़! :

ख़ुमारी बने बादल


ये मेरे निर्मोही क़दम, क्यों तुझ तक ले जाएँ ना,
ये ख़ुमारी बने बादल, क्यों तुझको फिर बरसाएँ ना।

ये वक़्त की साक़लें, ये बेबसी की बेड़ियाँ,
ये धड़कनों की नादें, यादें बनी बेसब्रियाँ।
फिर से तू क्यों मुझे आज़माए ना,

ये मेरे निर्मोही क़दम, क्यों तुझ तक जाएँ ना,
ये ख़ुमारी बने बादल, क्यों तुझको फिर बरसाएँ ना।

अंधक उसूल हैं, या बंधक रसूल है,
या ख़ुदा, मुझमें मेरा सा आज़ बेख़बर सा क्यों है।
मेरी मुझसे क्यों तू पहचान कराए ना। 

वो ख़्याल, जो दरख़्त बन के मुझमें उग आया है,
ख़िज़ां हुई शाख़ों पे, प्यार के फूल क्यों तू खिलाए ना।

ऐ प्रियतमा मेरी, क्यों तू मुझमें फिर उतर आए ना,
साँसों में गिरती ज़िंदगी में, तू क्यों फिर समाए ना।
यादों की तरह, क्यों तू भी आए ना।

ये मेरे निर्मोही क़दम, क्यों तुझ तक ले जाएँ ना,
ये ख़ुमारी बने बादल, क्यों तुझको फिर बरसाएँ ना।



ग़ज़ल:

ख़ुमारी बने बादल। 


 ये मेरे निर्मोही क़दम क्यों तुझ तक जाए ना,
 ख़ुमारी बने बादल, तुझको क्यूं बरसाए ना।

 वक़्त की साकलें,  हैं बेबसी की बेड़ियाँ,
धड़कनों की नाद-ए -हद, अनहद क्यूँ बन जाए ना।

 बेखयाली जो दरख़्त बनकर मुझमें उग आया ,
 ख़िज़ां की शाखों पे प्रेम -सुमन क्यूं तू खिलाए ना।

 अंधक उसूल हैं या बंधक रसूल है,
मुझमें ही मेरा अक्स क्यूं मुझको नज़र आए ना।

 साँसों में गिरती ज़िंदगी में है तेरा निशाँ,
तेरी ही याद क्यूं फिर मुझमें समाए ना।

 ओ मेरी प्रियतमा, क्यूं तू मुझमें उतर आए न,
ख़्वाबों में है जो सूरत, आँखों में समाए ना।


ग़ज़ल

तुम रूठते नहीं, तो हम मनाएँ कैसे,
हुनर-ए-मनाने को फिर आज़माएँ कैसे?

कितनी धड़कनें बिन धड़के गुज़र गईं,
दहशत-ए-गर्दिश-ए-मंजर दिखाएँ कैसे?

गुफ़्तगू करती हैं ख़ामोशियाँ तेरे–मेरे दरमियाँ,
अंजाम-ए-क़त्ल की दास्ताँ सुनाएँ कैसे?

तसव्वुर में अब भी है तेरी रानाई,
इस बेकरार दिल को फिर बहलाएँ कैसे?

ख़्वाब टूटते हैं तेरी तलब में रोज़,
इस हिज्र की शिद्दत को छुपाएँ कैसे?

बता दो कि अब भी है कोई निस्बत,
'वृहद' इस मोहब्बत को बचाएँ कैसे?

ads