This blog is dedicated to the poetry from my tragedies, experiences, these events have let flow my emotions into the stream of poetry...
poet shire
poetry blog.
Tuesday, August 20, 2019
Wednesday, April 17, 2019
प्रतिबिम्ब
जब भी देखता हूँ मैं खुद को
इन कविताओं में तुम्हारी,
जिंदगी बड़ी रंगीन सी दिखती है,
ये आयाम है कैसे पैगाम खबर नही
है ये इश्क़ का फ़ितूर या जुनून खबर नही
पर इस बात का गुरुर मुझे है जरूर ।
इन कविताओं में तुम्हारी,
जिंदगी बड़ी रंगीन सी दिखती है,
ये आयाम है कैसे पैगाम खबर नही
है ये इश्क़ का फ़ितूर या जुनून खबर नही
पर इस बात का गुरुर मुझे है जरूर ।
Saturday, November 24, 2018
जुदाई की वेदना
ऐ जाने वाले
मुझसे जुदा होने पे,खुद पे ये जुल्म न कर
अभी बहुत आशियाँ देखने हैं तुझे
हमने जो खोया एक दूजे से टूटकर
उसके इल्जाम ए इल्म से इतर,
जो तेरे आंखों में सपनो के समंदर हैं
उन सपनो का सम्मान कर।
तो क्या हुआ एक सितारा जो अति प्यारा था
वो टूट गया, एक साथी था जो छूट गया
वक़्त के नजाकत में खुद नाजुक न बन।
मेरी न सही खुद की कदर कर
तेरे सपनोँ के समन का इन्तेकाम न कर
मैं तेरा न सही, तू खुद की अपनी तो है।
Sunday, November 18, 2018
गुट्बजों की नगरी, ये गगरी!
दुनिया एक गगरी जिसमे
है बस गुटबाज़ी हरी-भरी।
न कोई मुल्ला यहां
न यहां कोई बुद्ध
फिर भी हो रहा
ये कैसा धरम युद्ध
न दिखते देवदूत कोई
न दिखता कोई पिसाच
फिर भी करम परखते
दिखता है बस इंसान यहाँ।
गुटबाज़ों की नगरी में है अपने ही तौर बसे
तंज़ व्यंग को हीं, है धर्म ग्रंथ पड़े हुए
इनका हुआ ना कोई अनुयायी यहाँ
धर्म ग्रंथ के पन्नो की ना कोई परछाईं यहाँ।
बयां के रंग।
अंदाज़ ए बयां उनके, महताब से हैं
ये दिल के शिकन भी कह देते हैं
और शब ए ग़म झलकते भी नही।
बेताबियां ए उल्फत से खींच लेते हैं
अंजाम, जिक्र ए फिराक का
और बताते भी नही
ज़ुल्मत ए शब मिज़ाज़ का।
Wednesday, August 29, 2018
आयतें
जर्द ए शब लिए
और कितना जिएं हम
पर अपना दर्द भी किससे कहे हम
एक दीवार है
प्रियतम उस पार है
ऐतबार ए दरख्त
जा पहुंची दीवार के ऊपर
आयतों की बेलें उग आयीं हैं
उनपर,
कुछ मेरी कुछ उनकी।
पुष्पाञ्जलि दरख्त के नीचे
मोगरे सिमट गए
ये प्रेम कहानी कह।
और कितना जिएं हम
पर अपना दर्द भी किससे कहे हम
एक दीवार है
प्रियतम उस पार है
ऐतबार ए दरख्त
जा पहुंची दीवार के ऊपर
आयतों की बेलें उग आयीं हैं
उनपर,
कुछ मेरी कुछ उनकी।
पुष्पाञ्जलि दरख्त के नीचे
मोगरे सिमट गए
ये प्रेम कहानी कह।
Thursday, July 12, 2018
Shimmers of your love
In some ways we were meant to be together
Might not be physically
Might not be in any of those conventional communications
The world perceives,
May be in your poems
May be in the words you'd whispered
Long back, still lingers.
Since the time we encountered each other
I had a haunch,a feeing that I couldn't repress
Even your absence never bothered me
For I knew I knew
You were in my heart always even before we knew each other.
And when I knew you someday
That hidden haunch got a meaning
That when I meditated upon. I knew you came into this world to fill my heart with love so pure, you have become a symbol of love in my heart . Every day it radiates upon me like a sun's blaze beaming upon me to fill me with an everlasting spirit of love. Thanks for being in my heart, for a sufi saint has said,"follow the light of your heart, it knows the way " . I know that love, that light in my heart is filled by you . It is everlasting mesmerizing, youthful and filled with compassion which has no ends.
Thanks for being a symbol of love in my heart.
Might not be physically
Might not be in any of those conventional communications
The world perceives,
May be in your poems
May be in the words you'd whispered
Long back, still lingers.
Since the time we encountered each other
I had a haunch,a feeing that I couldn't repress
Even your absence never bothered me
For I knew I knew
You were in my heart always even before we knew each other.
And when I knew you someday
That hidden haunch got a meaning
That when I meditated upon. I knew you came into this world to fill my heart with love so pure, you have become a symbol of love in my heart . Every day it radiates upon me like a sun's blaze beaming upon me to fill me with an everlasting spirit of love. Thanks for being in my heart, for a sufi saint has said,"follow the light of your heart, it knows the way " . I know that love, that light in my heart is filled by you . It is everlasting mesmerizing, youthful and filled with compassion which has no ends.
Thanks for being a symbol of love in my heart.
Friday, December 22, 2017
ये कविता तुम्हारी
ये तुम्हार दिमाग न हो गया की
की है ये कविता मैन्युफैक्चरिंग मशीन
कहाँ से लाते हो ऐसे जज़्बात
और कहाँ से आती हैं
दिलों को छू जाने वाली बात।
उस चक्की का आंटा हम भी खाते
पर क्या करें
हमारे यहाँ तो बस चावल ही मिलता है
फिर भी बता दो
कौन सी चक्की का आंटा कहते हो
भोले बलम !
हर सेकंड एक नयी कविता लिख जाते हो।
आपकी कविता मानो
एक जीवन सार हो आपका
जीवन ही कविता है या
कविताओं में बसी जिंदगी है आपकी।
ऐसे तरसाते हो
न कुछ बताते हो
बस हर छंद में
हमे ही गुनगुनाते नजर आते हो
वहम है हमारा या
इबादतें है ये तुम्हारी
हर काव्य में मानो
की बस चर्चा हो हमारी।
ये कविता है तुम्हारी या
शब्दों में घुली कोई तस्वीर हमारी।
Thursday, December 21, 2017
लेखन-लेखनी
लेखन-लेखनी में मैं,
देखूं तुममे सपने साँच
जो छलके जाये वो लिखूं मैं
सब प्यार भरे जज़्बात।
हिना के रंग में रंगूं , मोहिनी
तुमको, प्रेम पात्र में भरकर
स्नेह सुगंध आवाज़।
लेखन लेखनी में
खोल दूँ सारे राज़
झर झर बहे जो नदिया बनकर,
जिनके तीरे बैठ बजाऊं मैं
मुरली की तान, बना दूँ
संग तुम्हारे बीते
यादों की पहचान।
लेखन-लेखनी मेरी
है सिमरन की माला
इन्हे पेहेन के रोज़
वरूँ तुम्हे मैं
हो जाऊँ मैं बस तुम्हारा।
देखूं तुममे सपने साँच
जो छलके जाये वो लिखूं मैं
सब प्यार भरे जज़्बात।
हिना के रंग में रंगूं , मोहिनी
तुमको, प्रेम पात्र में भरकर
स्नेह सुगंध आवाज़।
लेखन लेखनी में
खोल दूँ सारे राज़
झर झर बहे जो नदिया बनकर,
जिनके तीरे बैठ बजाऊं मैं
मुरली की तान, बना दूँ
संग तुम्हारे बीते
यादों की पहचान।
लेखन-लेखनी मेरी
है सिमरन की माला
इन्हे पेहेन के रोज़
वरूँ तुम्हे मैं
हो जाऊँ मैं बस तुम्हारा।
एक दौर
खुद के हौसलों की
हम दुहाई दें
या इससे रुस्वाई करें
जेहन में बसी याद ऐसी
की दूर जाने भी न दिया
और जुदाई ऐसी
की साथ रहने भी न दिया।
उन दौर में भी
आभा सी रही तुम
जो मुख पे खिलती
उषा भी रही तुम
जो हर छण मुझ पे
बिखरती आशा बन कर।
एहसास में बांध कर
हर सांस की डोर में पिरो कर
दिल की धड़कनों से गुज़ारा है
हर छंद में यादें बसी हैं तुम्हारी
और शायद एक जीवन भी बसाया है
हमने तुमने मिलकर।
Friday, December 15, 2017
अदायगी
और एक वो थे साथ में,
साथ में ही रेस्टरूम जाने की ज़िद कर बैठे ,
और कह दिया की झूठ बोलते हो,
कोई तो रोक लेता
और कुछ समझ भी देता,
हाथ में तकिया था बेरहम के,
सीधा पेट में दे मारा मेरे,
इज़्ज़त फिर भी बाल बाल बच गयी
शुक्र करां तेरा रब्बा,
मेरी खैर मान गया,
जुलाब अपनी जगह और
उनका दिमाग अपनी जगह चला गया।
फिर जाने कब ऐसी लड़ाई होगी
या बस शब्दों की हीं गुथम गुत्थाई होगी।
माघ पूस या बैसाख़ सावन
जाने कब मिलूं मैं फिर तुमसे बांके साजन।
आपनो ख्याल भी दो
क्या करना है आपनो,
खुल के दें बताये,
चटनी चाटन् चाट चाट ,
भुखवा मिट ना पाये .
रूखे मनवा भेदन, भेद है,
सुखल मनवा हुआ असाढ
बदरी पडी सवाल मे,
बुझनी बुझ बुझ जाल
माया अतीरे आपनौ
बुझनी बुझ ऩ पाये
पहलु के अऩजुमन
पहलु के हर अऩजुमन मे सोचा
आपको न सोचने की गुस्ताखियोंं को।
पाया हमने चहुंओऱ उजाले
आपके हीं एहसासों के।
आपको न सोचने की गुस्ताखियोंं को।
पाया हमने चहुंओऱ उजाले
आपके हीं एहसासों के।
दीदार-ए-जश्न ख्याल।
हमने देखे हैं उनके हुस्न
की ताबीर पे रंग सभी,
बस खामोशियों के रंग न समझ पाये हम कभी।
प्रहेलिका जो गुफ्तगू के आगाज़ कर दे फिर से
इल्म-ए-जज्बात उनके, न समझ पाये हम कभी।
यूँ खुद को खामोशियों में कैद कर बैठे हो क्यों
कद्र-ए-जहां लुटाते थे तुम भी हम पे कभी
आज उन निशानियां-ए-गुलिस्तां पे बैठे हो क्यों
खिदमते- हिदायत थे जिनके तुम कभी।
न कर ऐ परवरदिगार इन्तेज़ार-ए-परस्तिश-बेआबरू
संगम के वास्ते चुने जज़्बात अभी बाकी हैं सभी
ईद के चाँद पे रोजा टूटा करते हैं मौला जानते हो ये तुम भी
बस ईद के चाँद वो मेरे दिखते नही कभी
ये इंतेज़ार-ए-बहार किसी रोजा से कम तो नही।
किस पल टूटेंगे ये रोज़ा इन्तेज़ार के
बस ये न जान सके हम कभी
देखे थे हमने उनके हुस्न पे जो रंग सभी
दीदार-ए-जश्न झलक की हसीं कल्प तो नही।
बस खामोशियों के रंग न समझ पाये हम कभी।
प्रहेलिका जो गुफ्तगू के आगाज़ कर दे फिर से
इल्म-ए-जज्बात उनके, न समझ पाये हम कभी।
यूँ खुद को खामोशियों में कैद कर बैठे हो क्यों
कद्र-ए-जहां लुटाते थे तुम भी हम पे कभी
आज उन निशानियां-ए-गुलिस्तां पे बैठे हो क्यों
खिदमते- हिदायत थे जिनके तुम कभी।
न कर ऐ परवरदिगार इन्तेज़ार-ए-परस्तिश-बेआबरू
संगम के वास्ते चुने जज़्बात अभी बाकी हैं सभी
ईद के चाँद पे रोजा टूटा करते हैं मौला जानते हो ये तुम भी
बस ईद के चाँद वो मेरे दिखते नही कभी
ये इंतेज़ार-ए-बहार किसी रोजा से कम तो नही।
किस पल टूटेंगे ये रोज़ा इन्तेज़ार के
बस ये न जान सके हम कभी
देखे थे हमने उनके हुस्न पे जो रंग सभी
दीदार-ए-जश्न झलक की हसीं कल्प तो नही।
Thursday, December 7, 2017
रोज़ा-ए-इंतज़ार
जाने क्यों हैं ये रोज़ा इंतज़ार के,
जब परवरदिगार के इशारे भी हैं,
है मौसमों की तलब भी कहीं,
और तेरे नेक इरादे भी हैं।
कुछ फिराक़-ए-जिहमत की फितरत भी,
कुछ ताक़ भी है, कुछ शौक भी है,
फिर क्यों ये खालीपन उभर आया
मिलन के दो पैग़ाम से?
तो तोड़ ही दें अब हम,
ये रोज़ा इंतज़ार के।
---
ये बयारें, ये बहारें,
तेरी ही गुफ़्तगू दोहराती हैं,
तो क्यों न हम भी अब तोड़ दें
ये रोज़ा इंतज़ार के?
पनाहों में एक-दूजे की,
कुछ पल इत्मीनान के जीत लें।
---
तख़्त-ए-नज़ाकत को उन्मुक्त कर,
दे ऐसी कोई मिसाल,
जैसे कोई मशाल धधकती रही हो
हमारे-तुम्हारे सीने में बेहाल।
जो बुझ नहीं सकती, बिन दीदार के,
तो निगाहों के सुकून में क्यों न समा लें
महताब के श्रृंगार के?
आओ, तोड़ दें ये रोज़ा इंतज़ार के।
इंतज़ार के मोती
दिल में जो दबा रखे हैं जज़्बात आपने
कभी यूँ ही खुलने न दीजिएगा
जिन राहों पे हमें साथ ले चलने की ख़्वाहिश थी
वक़्त की मझधार में घुलने न दीजिएगा।
ये प्रेमाश्रु मोतियों से बिखरते रहेंगे
आप ही के इंतज़ार में
आपकी राहों में सजा देंगे हम ये मोती
इंतज़ार में जो हमें भुला दीजिएगा।
मिलन की तहज़ीब
शाही लखनवी तहज़ीब
शायराना अंदाज़ उर्दू की जुबां
और धड़कने पंजाबी हैं
मोहतरमा ! क्या जवाब है आपका
खय्याम से ख्याल
ग़ालिब की ग़ज़ल सी लगती हैं आप।
जाने कब हो मिलन ग़ज़ल से
पाक दिन के इंतज़ार में
काट रहे हैं लम्हे जाने कब से।
Friday, December 1, 2017
बिछडन .
प्यार करने वालो से बिछड़ा नहीं करते
एहसास के धागे सांसो में पिरो कर
जिया करते हैं।
एक तस्सव्वुर है की तू जाने जिगर है
यही तकल्लुफ भी, है सुकून भी
एक पहलु भी, है इंतज़ार में तू भी कहीं
एक अरमान, है आरज़ू का आसमान भी।
अँखियाँ चार हुई रही दिल्लगी कुछ बाकि
दिल्लगी के अरमान घुट घुट पिया नहीं करते
मिली है ज़ुल्मत ए शब् तो क्या हुआ
हो तेरा साथ साथिया तो फ़क़त जुदाई क्या चीज़ है।
बिरहा बियोग कुछ कम गम तो नहीं देता
तस्वीर आईने की कुछ कम बेरुखी तो नहीं
हसरते-इंतज़ार कुछ कम भ्रम तो नहीं देता।
फिर भी उल्लास उमंग मन का दफ़न किया नहीं करते
अट्टहास समय के पे रुदन किया नहीं करते
पास आने की आस को दहन किया नहीं करते
मिलन की अभिलाष का क़त्ल यूँ किया नहीं करते
दिल्लगी करने वालों को दिल से कभी जुदा किया नहीं करते।
एहसास के धागे सांसो में पिरो कर
जिया करते हैं।
एक तस्सव्वुर है की तू जाने जिगर है
यही तकल्लुफ भी, है सुकून भी
एक पहलु भी, है इंतज़ार में तू भी कहीं
एक अरमान, है आरज़ू का आसमान भी।
अँखियाँ चार हुई रही दिल्लगी कुछ बाकि
दिल्लगी के अरमान घुट घुट पिया नहीं करते
मिली है ज़ुल्मत ए शब् तो क्या हुआ
हो तेरा साथ साथिया तो फ़क़त जुदाई क्या चीज़ है।
बिरहा बियोग कुछ कम गम तो नहीं देता
तस्वीर आईने की कुछ कम बेरुखी तो नहीं
हसरते-इंतज़ार कुछ कम भ्रम तो नहीं देता।
फिर भी उल्लास उमंग मन का दफ़न किया नहीं करते
अट्टहास समय के पे रुदन किया नहीं करते
पास आने की आस को दहन किया नहीं करते
मिलन की अभिलाष का क़त्ल यूँ किया नहीं करते
दिल्लगी करने वालों को दिल से कभी जुदा किया नहीं करते।
Wednesday, August 30, 2017
स्याही एक आँसू – जब कलम ने खुद से बात की…
एक कलम थी खोई-खोई सी,
एक स्याही के आँसू रोई-रोई सी।
काग़ज़ के कुछ टुकड़े थे — बिखरे, कोरे से,
अरमान जगे थे… सोए-सोए से।
कुछ तस्वीरें जमी थीं आँखों में,
जिनमें लिपटे हिए, दर्द में समोए थे।
संगीत बने थे जो निकले थे
धड़कनों की धुन से—
हमने उन्हें छंद और नग़मों में पिरोए थे।
शैलाब उठा चंचल मन में—
"अंजाम-ए-फ़िक्र से क्या होता है?"
नश्वर जग है चंद पलों का,
और उन चंद पलों को हमने
आँसुओं में ही खोया है।
नीली-नीली स्याही बहती थी,
जाने क्या कुछ न कहती थी।
शब्दों का मायाजाल बिखेरती—
या बस कर से करती क्रीड़ा थी?
या फिर मन,
उन स्याही के आँसुओं में
चुपके से रोया है?
Subscribe to:
Posts (Atom)