poet shire

poetry blog.

Thursday, December 7, 2017

रोज़ा इंतज़ार के



जाने क्यों हैं ये रोज़ा इंतज़ार के
जब परवरदिगार के इशारे भी हैं
और है कुछ मौसमों की चाहत भी
कुछ आपके नेक इरादे भी हैं
कुछ फ़िराक ए जेहमत की फितरत भी
कुछ ताक भी है कुछ शौक भी है
शायद,
यूँ ही कुछ खालीपन सा उभर नहीं आया
मिलन के दो पैगाम से।

तो तोड़ क्यों न दें अब हम
ये रोज़ा इंतज़ार के।

ये बयारें ये बहारें,
आपकी हीं तो गुफ्तगू सुनाती है हमें
आओ अब हम तोड़ दें ये रोज़ा इंतज़ार के,
पनाहों में एक दूजे के संग जीत लें
कुछ पल इत्मीनान के।


ताकिया  ए नज़ाक़त उन्मुक्त हो,
दें  ऐसी कोई मिशाल ,
जैसे कोई मशाल सी धधकती रही हो,
सीने में हमारे और आपके
जो बुझ नहीं सकती
बिन एक दूजे के दीदार से
निगाहों के सुख क्यों न पा लें अब
महताब के श्रृंगार से
आओ तोड़ दें ये रोज़ा इंतज़ार के। 







No comments:

Post a Comment

ads