poet shire

poetry blog.

Friday, December 1, 2017

बिछडन .

प्यार करने वालो से बिछड़ा नहीं करते
एहसास के धागे सांसो में पिरो कर
जिया करते हैं।

एक तस्सव्वुर है की तू जाने जिगर है
यही तकल्लुफ भी, है सुकून भी
एक पहलु भी, है  इंतज़ार में तू भी कहीं
 एक अरमान, है आरज़ू का आसमान भी।

अँखियाँ चार हुई रही दिल्लगी कुछ बाकि
दिल्लगी के अरमान घुट घुट पिया नहीं करते

मिली है ज़ुल्मत ए  शब् तो क्या हुआ 
हो तेरा साथ साथिया तो  फ़क़त जुदाई क्या चीज़ है।  
बिरहा बियोग कुछ कम गम तो नहीं देता 
तस्वीर आईने की कुछ कम  बेरुखी  तो  नहीं 
हसरते-इंतज़ार कुछ कम  भ्रम तो नहीं देता। 

फिर भी उल्लास उमंग मन का दफ़न किया नहीं करते 
अट्टहास समय के पे रुदन किया नहीं करते 
पास आने की आस को  दहन  किया नहीं करते 
मिलन की अभिलाष का क़त्ल यूँ  किया नहीं करते 
दिल्लगी करने वालों को दिल से कभी जुदा किया नहीं करते। 




No comments:

Post a Comment

ads