poet shire

poetry blog.

Monday, March 17, 2025

ज़िन्दगी में जीते-जी कफ़न ओढ़ना ज़रूरी होता है

 ज़िन्दगी में जीते-जी कफ़न ओढ़ना ज़रूरी होता है,
कुछ पुरानी यादों को दफ़न करना ज़रूरी होता है।
कुछ अल्फ़ाज़, कुछ गुफ्तगू बाकी रह गई तो क्या हुआ,
कुछ जज़्बात ऐसे भी हैं, जिनके लिए
बस जीते रहना भी ज़रूरी होता है।

कुछ कशमकश, खामोशियों के रुख़ पे रुख़सार हैं,
किसी मैख़ाने के खाली प्याले,
कुछ नम आंखों की ख़ामोश पुकार हैं।
सब्र, चाहे जितनी तकलीफ़ दे,
कभी-कभी उम्र भर का सब्र भी ज़रूरी होता है।

जो जुदा हो कर भी जिंदा है अहसासों में कहीं,
उसकी लंबी उम्र के लिए,
उससे जुदा-जुदा रहना भी ज़रूरी होता है।

— एक कहानी जो ख़ामोशियों में भी गूंजती है।

 






चाहत-ए-वस्ल की मुखबिरी करे अब कौन,
ऐ जश्न-ए-दिल की मलिका,
मेरी फ़रमाइशों और शोख़ियों को,
थोड़ी हवा तो दे...

अधर, उर की गवाही

 अधर, उर की गवाही न दे सके,
तो कलम चल पड़ी,
फसाने में चुपके से लिख बैठे वो
हाल-ए-दिल अपना।

अंदाज़-ए-बयाँ तो देखिए,
कि इनमें—
है रागिनी की शांति,
और गौरैयों की चहक भी।

दिल है वहीं, दिल था जहाँ

दुर्गम नहीं तो सृजन कहाँ,
दिल है वहीं, दिल था जहाँ।
वो रात सी थी खामोशियाँ,
दिन भी थे कुछ गिने-चुने।

भर आगोश में या हो जुदा,
दिल है वहीं, दिल था जहाँ।
ये है शमा, जहाँ दिल था थमा,
जो कल था जहाँ, है वो अब भी वहाँ।

न वस्ल हुई, न जुदा रहे,
न ख़्वाब सजे, न ख़्वाब बने।
है वो दिल कहाँ, जो था यहाँ,
या दिल है वहीं, दिल था जहाँ।

अम्बर फुलकरियों से फिर है सजा,
मेघ उमड़ते, बरसते रहे सदा।
है दिल वहीं, दिल था जहाँ,
या दिल है वहीं, दिल था जहाँ।

आ थाम ले, आ थाम ले,
या दे मुबारकाँ जो है सजी।
तेरी खुशियाँ जहाँ,
मैं हूँ वहीं, तेरी खुशियाँ जहाँ।

है ये जहाँ, वो भी जहाँ,
आ देख ले, मैं हूँ कहाँ।
तेरी खुशियाँ जहाँ,
है ये दिल मेरा वहाँ।

Sunday, March 16, 2025

यादों की तहज़ीब

भूलने की तहज़ीब अभी तक नहीं सीखी,
न यादों को संजोने का तजुर्बा है।
चाहतों की सिलवटें अब उभरने लगी हैं,
शायद…
मगर ये चलती साँसें, ये धड़कते दिल,
यादें नहीं बना करते।

यादें तो तब मुकम्मल होंगी,
जब ये साँसें थम जाएँगी,
जब धड़कनों की आख़िरी दस्तक होगी, मेरे दोस्त।

तेरी याद बेहिसाब आई।

 ज़ुल्म जितना बढ़ा, तेरी याद उतनी आई,
नाप-तौल कर, न कम, न ज्यादा उतनी ही आई। 
ज़ुल्म बढ़ता रहा, साज़िशें बेतरतीब बढ़ीं, 
मौन के इस दौर में तेरी याद बेहिसाब आई।

ज़ुल्म-ओ-सितम के दौर में दर्द फ़ुग़ाँ हो गया, 
फुग़ाँ-ए-शौक़ में मरहम तेरी याद हो आई।
 दीद के क़ाबिल न सही, दीद-ए-इश्तिहार सही,
 यादों से खाली दिल में, तेरी याद बेहिसाब आई।

Saturday, March 15, 2025

fewer memory stalls.

 You'll never, and I'll never
See and miss each other.
Pranks you played
Have turned pancakes sour—
Toffees rot, silver is corpse.

Decades decay descents,
At some fewer memory stalls.

अर्ज़ का ख़याल

कुछ तो कशिश है उन आंखों में
जब भी देखता हूँ
निहाल हो जाता हूँ
कमबख्त दिल बेहाल हो जाता है।

ये जो आरजू का आसमान है
ये सागर के समान हैं
इनकी गहराइयों में डूबा मैं
अर्ज़ का ख़याल हो जाता हूँ।

facebook love

 इन झरोखों पे खुलती दीवार पर
फिर उकेरा जनाब ने है दिल अपना
एक हुजूम है
सिलसिले से उन तासीरों के पीछे
उस दीवार के,
जिसपे तस्वीर बनकर हम रह गए
और वो तासीर से खिंची तस्वीरों से
जाने क्या क्या कह गए।

इन झरोखों पे खुलती दीवार पर,
फिर किसी ने उकेरा है दिल अपना।
एक हुजूम है तासीरों के सिलसिलों का,
उस दीवार के पीछे,
जहाँ तस्वीर बनकर हम रह गए,
और वो तासीर से निकली छवियों में,
जाने क्या-क्या कह गए।

सिमरन की माला

सिमरन की माला सांसों में लिए
कांटो के दामन में चलते रहे,
आपको याद करते, और दिन गुज़रते रहे,
रात खामोशियों से गुफ्तगू में बीत जाती,अक्सर
और तन्हाईयों से रिश्ते गहरे होते रहे।

एक सदी सी गुज़री है अभी अभी
पर इन आँखों में नमी है वैसी हिं 
लोग कहते रहे कि ज़ुल्म सहते हो क्यों?
और हम ज़ुल्म की बेबसी पे हँसते रहे।

कभी बुलाते नहीं, मगर,

 कभी बुलाते नहीं, मगर

तस्वीर मेरी दिल पे रखकर,
मुझे छुप-छुप कर याद करते हो,
अपनी ग़ज़लों में,
फिर मुझे आबाद करते हो...
तुम भी तो...
तुम भी तो...
मुझसे ही प्यार करते हो।

तुम भी तो, जुदाई में,
बहते अश्कों से सवाल करते हो,
ज़ुदा करके खुद से मुझे,
फिर मेरा इंतज़ार करते हो।
इबादत भी, महरूमियत भी,
ये कैसा इंतक़ाम करते हो?
तुम भी तो...
तुम भी तो...
छुप-छुप अश्रु बहाकर,
मेरा इंतज़ार करते हो।

lost and forgotten juveniles poems: Hope- Draped in a pall of black.

 I sigh, I look at you—
A salute, a propagation,
A meaning adrift, a fish of imagination.

Upon the waves you swim,
I stand amazed—
The will I survived, often provoked.

I almost called you a mystery,
I almost wrapped myself in myth.
Then one day, I opened a door—
A door to happiness.

But all I saw was light,
Draped in a pall of black.

lost and forgotten juveniles poems: Go away—

 Go away—

like the hounds of pounding sounds,
and all that surrounds,
a funny errand.

Voices I heard—
like a child wishing in the well,
like poker fishing in a dry shell,
a thought to prevail,
to excel, to pale—
but all is stale.

Go away—
your heart has had enough of me.
Leave me baffled, shattered,
clattered—still battling,
though I owned you,
you barely reckoned—
fairly, barely—hypocrisy.

Thanks for it all.
Was that all but a bluff?
Still, you were welcomed.

lost and forgotten juveniles poems: Hit the wall.

 You wish to hit the wall—
that is your will.

You can hit the wall—
that is your strength.

You hit the wall—
that is your courage.

You keep hitting the wall,
believing it will break—
that is stupidity.

You keep hitting the wall,
believing it will break if done wholeheartedly—
that is faith.

You keep hitting the wall,
believe wholeheartedly, and it breaks—
that is a miracle.

Faith is blind; it needs no reason.
Miracles are unexplained.
But only hard work can make a difference—
do not escape it.

Your will generates strength.
Your strength fuels courage.
Courage is often mistaken for stupidity.
Stupidity ends where logic begins—
or so they say.

Yet stupidity, with a little insight and courage to persist,
becomes faith—
and faith is miraculous.

बचपन के भूले गीत: अश्क-ए-शाम

 ज़िंदगी कुछ इस तरह ख़ामोशियों से भर गई,
जीते थे जिन ख़्वाबों के सहारे, वो कहीं अब रह गए।
आँसुओं से भरी महफ़िल में, जाने क्यों अकेले रह गए,
अब तो बस अश्क-ए-शाम है, इसकी हर जाम में बह गए।

बचपन के भूले गीत: अश्कों का सराय

उनकी महफ़िलों में रंग जमते हैं,
उन यादों के मुसलसल
जो दिल के क़रीब हैं, मगर पास कभी नहीं आते।
जो रास्ते ख़्वाब बन गए, उन्हीं राहों की आस लगाते हैं,
क्योंकि हम राही, बेपनाह अश्कों का सराय बनाते हैं।

lost and forgotten juveniles poems: Moments ago

 moments ago u were here, 

moments later u were no where, 

but all i know is u live in me, 

and those moments are now every where

बचपन के भूले गीत: समा-बेवफ़ा

 समा तो तभी रंगीन हुई थी जब कि,
जब फ़ितरतें आवारा थीं।
मगर ज़ालिम समय की नज़ाकत को कोई नहीं जानता,
शाम भी तभी होती है जब मंज़िल क़रीब हो।

lost and forgotten juveniles poems: Moments of bliss

 A moment passed through me—
I don’t know what it was,
But an ecstasy,
Unending, ever-lived, cherished—
Like standing amidst a thousand blossoms.

And yet, those blossoms
Could never have given me
That moment—
The one that stole my whole night.

But I know—I am alive,
Blissfully amazed by the past,
Standing still,
Wishing it had lasted forever...

lost and forgotten juveniles poems: Babels in my head.

 Ringing, ringing—
Babels in my head.
Some have one, some had ten,
But I feel I have hundreds—
All ringing, ringing,
Making babels in my head.

Like cluttering pebbles,
Like scrabbling Scrabble,
With rumbling parables,
Scything scythes
In haunted nights—
Losing pride.

Where shall I abide,
With ringing, ringing—
Babels in my head?

ads