This blog is dedicated to the poetry from my tragedies, experiences, these events have let flow my emotions into the stream of poetry...
poet shire
Friday, December 15, 2017
अदायगी
आपनो ख्याल भी दो
पहलु के अऩजुमन
आपको न सोचने की गुस्ताखियोंं को।
पाया हमने चहुंओऱ उजाले
आपके हीं एहसासों के।
दीदार-ए-जश्न ख्याल।
बस खामोशियों के रंग न समझ पाये हम कभी।
प्रहेलिका जो गुफ्तगू के आगाज़ कर दे फिर से
इल्म-ए-जज्बात उनके, न समझ पाये हम कभी।
यूँ खुद को खामोशियों में कैद कर बैठे हो क्यों
कद्र-ए-जहां लुटाते थे तुम भी हम पे कभी
आज उन निशानियां-ए-गुलिस्तां पे बैठे हो क्यों
खिदमते- हिदायत थे जिनके तुम कभी।
न कर ऐ परवरदिगार इन्तेज़ार-ए-परस्तिश-बेआबरू
संगम के वास्ते चुने जज़्बात अभी बाकी हैं सभी
ईद के चाँद पे रोजा टूटा करते हैं मौला जानते हो ये तुम भी
बस ईद के चाँद वो मेरे दिखते नही कभी
ये इंतेज़ार-ए-बहार किसी रोजा से कम तो नही।
किस पल टूटेंगे ये रोज़ा इन्तेज़ार के
बस ये न जान सके हम कभी
देखे थे हमने उनके हुस्न पे जो रंग सभी
दीदार-ए-जश्न झलक की हसीं कल्प तो नही।
Thursday, December 7, 2017
रोज़ा-ए-इंतज़ार
इंतज़ार के मोती
मिलन की तहज़ीब
Friday, December 1, 2017
बिछडन .
एहसास के धागे सांसो में पिरो कर
जिया करते हैं।
एक तस्सव्वुर है की तू जाने जिगर है
यही तकल्लुफ भी, है सुकून भी
एक पहलु भी, है इंतज़ार में तू भी कहीं
एक अरमान, है आरज़ू का आसमान भी।
अँखियाँ चार हुई रही दिल्लगी कुछ बाकि
दिल्लगी के अरमान घुट घुट पिया नहीं करते
मिली है ज़ुल्मत ए शब् तो क्या हुआ
हो तेरा साथ साथिया तो फ़क़त जुदाई क्या चीज़ है।
बिरहा बियोग कुछ कम गम तो नहीं देता
तस्वीर आईने की कुछ कम बेरुखी तो नहीं
हसरते-इंतज़ार कुछ कम भ्रम तो नहीं देता।
फिर भी उल्लास उमंग मन का दफ़न किया नहीं करते
अट्टहास समय के पे रुदन किया नहीं करते
पास आने की आस को दहन किया नहीं करते
मिलन की अभिलाष का क़त्ल यूँ किया नहीं करते
दिल्लगी करने वालों को दिल से कभी जुदा किया नहीं करते।
Wednesday, August 30, 2017
स्याही एक आँसू – जब कलम ने खुद से बात की…
एक कलम थी खोई-खोई सी,
एक स्याही के आँसू रोई-रोई सी।
काग़ज़ के कुछ टुकड़े थे — बिखरे, कोरे से,
अरमान जगे थे… सोए-सोए से।
कुछ तस्वीरें जमी थीं आँखों में,
जिनमें लिपटे हिए, दर्द में समोए थे।
संगीत बने थे जो निकले थे
धड़कनों की धुन से—
हमने उन्हें छंद और नग़मों में पिरोए थे।
शैलाब उठा चंचल मन में—
"अंजाम-ए-फ़िक्र से क्या होता है?"
नश्वर जग है चंद पलों का,
और उन चंद पलों को हमने
आँसुओं में ही खोया है।
नीली-नीली स्याही बहती थी,
जाने क्या कुछ न कहती थी।
शब्दों का मायाजाल बिखेरती—
या बस कर से करती क्रीड़ा थी?
या फिर मन,
उन स्याही के आँसुओं में
चुपके से रोया है?
Friday, March 3, 2017
ज़िन्दगी का बसेरा
कभी काले बादलों का घेरा
छणभंगुर खिलखिलाती धुप कभी
कभी नाराज़गी का अँधेरा
न जाने किस ओर छुपा हो
मेरी ज़िन्दगी का बसेरा
तुम अस्तित्व मेरा
तुम बिन ना कविता है ना रौशनी.
मेरे ज़िंदगी के अस्तित्वा की सचाई है तुमसे जुड़ी
तुम बिन ना अस्तित्वा है ना सचाई
Sunday, February 19, 2017
बेवफा झुमके
खिल गयी उषा से चेहरे की रौनक तुम्हारी
बालम ! बरबस मुस्कुरा उठे चित तुम्हारे।
क्या एक पेशगी बाकि रह गयी है ?
मन चेतन में आवाज़ सी गूंज रही है
नित पुकारती एक
आकर्षण मनो जैसे कोई,
मैं ही गुम हूँ इस दुनिया में
मेरा भी एक यार छुपा रह गया
दिल के किसी अंधियारे में।
Saturday, February 11, 2017
यादों की कुछ गमगीन शामें
यहाँ है दवा की दुकान
सामने है मौत के फरमान
कुछ तो लोग जैसे
जनाजो के जश्न मानते है
तो कुछ शमशान को अपना घर बनाते है
जोखिम -ऐ - दस्तूर जिंदगी
तो क्या हुआ हम तो मौत को भी
सहोदर की तरह गले लगाते हैं
हैवान - ऐ- जिल्लत तू जिंदगी, तो क्या हुआ?
हम तो शोलों से भी शबनम चुराते हैं
२
जारी कर दें यम आज की रात
फरमान आखिरी सांसो का
हम तो लहरो पे भी आशियाँ बनाते हैं
हर सांस गिन गिन कर
तुम्हे ही समर्पित कर जाते हैं
है तन्हाई आज दुल्हन बनके बैठी मेरी
तो क्या हुआ?
हम झींगुरों से शहनियां बजवायेंगे
खामोशियों की बारात सजाकर ले आएंगे
तन्हाई को आज हम हमसफ़र बनाएंगे
३
कुछ गुफ्तगू यु अधूरे रह जायेंगे
हमने जगती रातों में सोचा न था
इंतज़ार हर भोर को किया हमनें जाने कितनी
शामों का
४
काली घनेरी चादर पे बिछ जाते हैं तारे तमाम
याद आ जाती है कुछ अधूरे से अरमान
हम हर अरमानों के तिनको से
अधूरी आरजुओं को जोड़ कर
एक घर बनाएंगे
घर का हर कोना
तुम्हारी ही यादों से सजायेंगे
Friday, October 21, 2016
T Path
Tuesday, December 17, 2013
संगिनी
Monday, May 27, 2013
तन्हाई |
आज भी घनी दोपहर में,
लू की तन उधेड़ती थपेड़ों में,
धूल भरे खेतों से आगे,
कहीं रेगिस्तान बने मैदानों में,
है कराहती एक पोखर,
तरस रही हैं दो बूँदें पानी को।
उसी पोखर में,
एक मीन प्यासी बिलख रही है,
दो बूँदें पानी से सनी मिट्टी में।
उस हल्की सी भीगी मिट्टी से,
एक सौंधी सी खुशबू उड़ चली है,
एक शामियने में,
जहाँ आज भी बैठी है
तन्हाई, मेरी दुल्हन बनकर।
Wednesday, May 1, 2013
Chastity
Endow me with power masculinity,
Fill me with serene humanity,
Be me an ascetic sober, a man of spirituality,
God ! sovereignty ,broaden limits of my abilities,
Cast upon me the boon of chastity.
Haste i not, to sophisticate my deeds,
Mannerism , Behaviorism, be i best at it,
Gentleness of nature be decreed within me
womanizing lust of adulterous "feels"
I offer my "it all" to thee,
purify my thoughts for potentiality.
Grant me the boon of chastity
Wednesday, February 6, 2013
jeremiad
"Brutus" passed, has some ages, left in me
convincing me ethics, ascetics and sages
polite policies don't sue the righteousness
anymore, but one luciferious angel entangles
blinding,building my pride over the riches, worthless
swaying me, to and fro,
toying me, he-ho ! kudos.
The slicing and piercings do they really do
and mumble with humble hymn, is it pure?
sadist ascetics, is it true?
spiritual ritual i see down beneath.
And the pyre mourns, flames,flames it pour,
does it scream?, or does it roar?,
come play with me some more.
sigh-neigh, i'm on toe,
bring me some more foes.
Tonight, twilight fasts till dawn casts
some "shadows" in meadows
sweat to become dark in the wrath
of the rider of seven stallion, brilliant,
with his rainbow and raining arrows.
twitch, flicker and vanish while you shiver,
pursuit- pursuit, i'll pursuit, till last of the quiver.
rhyme rhyme goes arrow in row,
blasphemy blasphemy why did thou bestow.
do i die a righteous cause?
when atheist in me pulls over and over its brows.
Sunday, January 27, 2013
कहीं खोया खोया रहूँ ।
तम्हे कभी न जाने दूँ मैं,
गेशु घने की छांव में , ये सारी उम्र ही गुजर दू मै ,
तेरो अधरों की मुस्कान को मैं प्यार में बांध लू,
कभी जाने न दू मै।
कमल कोपल सी कमली नयन शुशोभित पे,
दैदिप्प्य संवार दू मै।
इस तन आवरण से जिससे तू मुझे रिझा रही हो ,
उधेड़ कर इनको तम्हे पा लूँ मैं,
इतना प्यार करूँ इतना प्यार करूं मैं,
कभी जाने न दू मैं।
तुझमे यूँ डूबा-डूबा सा रहूँ मै ,
की मैं कौन हूँ , ये भी भूल जाऊं मैं,
और कभी देखूं कभी अक्श कोई ,
तुमको ही पाऊँ मैं।
तेरी हर अदा को कविता में देखा करूँ ,
हिये में तस्वीर तेरी नित उकेरा करूँ मैं,
हर कला की हर साधना में साधा करूँ मैं,
आलिंगन में बांध लूँ,
कभी न जाने दूँ मैं।
रात दिन तम्हे लिखता रहूँ,
तुझमे डूबा डूबा कहीं खोया खोया रहूँ मैं।
Wednesday, January 16, 2013
Trapped in blue pearl
And shine on the green was added with a Ry-sounded greenery.
The bliss of ambiance was making it divinely.
I couldn't sleep the whole night,
'Cause there was no night, no day—
Just the shine of pearl, which was a lil' purple and hazy?
I could plough the field and sow the seed all day long,
And there were no days that we could count.
I could wait here all the years and
See how the flower in the field grows and blooms,
'Cause there was no tiredness, just lil' satisfaction—
Seeing it blooming, and the aroma
Would give the meaning to the shine—
Shine of blue-purple, which was purple and hazy?
The oceans we depart don't know the distance to the other shore.
All I know—I got a boat, and I could row all day long.
And the days would never be long enough.
And there is no night there, in the clear pearl shine.
The shrine was in the wilderness, and 'twas the most civilized manner,
Where I lay waiting, drifting slowly but surely.
I'll reach that shrine most beautiful,
And escape the crystal shine of that blue pearl,
That was a lil' purple, a lil' hazy.
I could plough the field and sow the seed all day long,
And there were no days that we could count.
I could wait here all the years and
See how the flower in the field grows and blooms,
'Cause there was no tiredness, just lil' satisfaction—
Seeing it blooming, and the aroma
Would give the meaning to the shine—
Shine of blue-purple, which was purple and hazy?
The oceans we depart don't know the distance to the other shore.
All I know—I got a boat, and I could row all day long.
And the days would never be long enough.
And there is no night there, in the clear pearl shine.
The shrine was in the wilderness, and 'twas the most civilized manner,
Where I lay waiting, drifting slowly but surely.
I'll reach that shrine most beautiful,
And escape the crystal shine of that blue pearl,
That was a lil' purple, a lil' hazy.