बलैइयाँ उतारतीं
हैं
ये निशा अपने रंग से
जो घटा सावन की
छ्टा छ्ट रही है कुछ
पावस की हल्की फूलकारियों से
ये बूँदें बन गयी है
जो छलक पड़ी है कुछ पहले
जब जग सोना हो दो पल को .
कहीं ये शाम फिर से
शबनमी ना हो जाए
इन बयारों की मस्ती मे
मधम मधम
जो बह चली फिर
आँधियारे से कुछ पहले
संग संगिनी बनके
तन मन बहकाने को.
No comments:
Post a Comment