What is the size of a zero?
This blog is dedicated to poetry born from my tragedies and experiences—events that have allowed my emotions to flow into the stream of verse.
poet shire
Wednesday, September 26, 2012
ThE SiZE Of a Zer'0'
What is the size of a zero?
o thou which burneth
For once
taste the sweetest brook n still thirst,
for once i want to be lone nd still be in crowd,
for once i want to be searched but never found,
in your feelings in your thoughts for once,
Wednesday, September 5, 2012
बुझती जिंदगी.
ऐ मोम की लाली, थोड़ी गर्माहट दे,
इस तन्हाई में थोड़ी राहत दे,
पिघले तेरा तन जो सरिता बन के,
उस खोए तन से मेरे मन को राहत तो दे।
ऐ मोम की बत्ती, थोड़ा धीरे जलना,
हवा के झोंके आएंगे, पर तुम न बुझना,
अंधेरी अश्कभरी ख़ामोशियों में है मुझे जीना,
ऐ बुझते मोम, है तुझसे यही कहना।
हवा, पानी — दुश्मन मेरे बहुतेरे,
काश! हो जाते वो मेरे सवेरे,
इन गुमनाम अंधेरों में हैं हम अकेले,
मंज़िल है दूर, मिल जाए जो तू थोड़ा और जले।
वक़्त के दो धारे।
आसमान, शाम की चादर ओढ़ता चला गया,
अँधेरा, सूरज को निगलता चला गया,
अंधेरे गलियारों में, रात का जश्न बढ़ता चला गया,
तारों की बारात में, चाँद का हुस्न खिलता चला गया।
मैंने खिड़की से झाँका तो,
झील-सी सुनहरी आवाज़ को आकार मिलता चला गया,
हम तो खोए थे किसी की यादों में,
यादों के गीत बनते चले गए।
जो तस्वीर बची थी दिल के किसी कोने में,
वो भी रात के हुस्न की दीवानी हो गई,
हम तो यादों के चंद लम्हों से गुजर रहे थे,
यादों के हर मोड़ पर, वो दिखते चले गए।
पिघले जो मेरे ग़म के आँसू,
वे ग़मों की सरिता बनकर मुझसे बिछड़ती चली गई।
सुनहरी धूप के बाद, अंधकूपों के गलियारों में
बचपन मुझसे दूर होता चला गया।
बस चंद लम्हे, फूल बन, महकते हुए रह गए,
वक़्त दो धाराओं में बंटता चला गया,
हम उस पल में जी न सके,
वक़्त की वो धार भी हमसे दूर होती चली गई।
मुक्तछंद version :
"वक़्त की धार और यादों का जश्न"
यादों के साये में। (२)
Saturday, August 25, 2012
the affections never leave you..
Is it the my past repeating itself, is it the play of emotions again? or is it my most valuable cherish which seems to flourish with you, I have a dream, a desire. I've followed you like the trail,like a shadow, which you could never see. And oh my affection, I've no path but destination, I've no purpose but desires, I've no reasons but longing. Hope, this might be that what they call it love??.
Authenticity is not a piece of show, when emotions never go expressionless.
They die every day, and comeback with a strong force to add a new humor of noway land. The humming of heart,the dances of the feet, and song of the soul, finds the admirer in you, (will you)?? The entheogens casts beliefs, beliefs become rituals, a few rituals become festivals. And now what should i say when thee becometh my entheogen??
Friday, July 22, 2011
जागो प्यारे.
यादों के साये में. (१)
ग़मों की सरिता बहती कल कल है ,
क्यों वक्त हमारी खातिरदारी नही करता?
क्यों जिंदगी का सावन मिट गया है ?
आज बदरंग हो गई हर फिजा है ,
सुनहरी धुप भी क्यों ढक गई है ?
क्यों आया वो ग़मों का प्याला हमारे हाथ ?
क्यों छोड़ गए वो जो कल थे हमारे साथ?
POST LAMP AMBITION
Beneath a streetlamp, lives an ambition, An ambition to create a self. The search for self goes on, With hard labor to survive - an invention To survive, with a knee-covering shawl as his possession, And a will to survive is his passion. Neither does he have a hut, nor does he dwell in those haunted mansions, But the will to live with his only possession.
His life barks amongst the rabid dogs, And the desire to live is only fog. All day he searches for a piece of gold in regs, From dawn till dusk, still his ambition isn't fake. Living amongst boars, his life is unique in crores, Endurance with life makes his survival strong, And the Almighty has a way unknown. The predators called life chase him, But he survives to fulfill his dream, And the surreal dream melts his hard life to creams.
School kid's sachet burns his desires and dreams, Love of knowledge and the barrier of dirty sachet, He questioned, "Is this my past birth revenge?" Yet, he's happy and he is sure, Someday he will make those regs into gold.
Wednesday, July 20, 2011
प्रभु भी हो गए हैं बोर
हम बढ़ रहे है किस जीवन की ओर ,
जीवन में हो आनंद,लगी है इसकी होड़ ,
कंप्यूटर, टेकनोलोजी वालों का खूब लगा है जोर
व्यस्त पस्त जीवन में गाड़ियों का ही शोर,
भूल गए हम ख़ुशी छुपी वैराग की ओर।
बहुतेरे गाने रेडियो के सुन, नाचते जैसे मोर,
सौ- सौ फिल्मे देख ये कहते, "ये दिल मांगे मोर"
हमें नए मोबाइल दिला दो हम तो हो गए बोर
अरे ख़ुशी कहाँ ढूंढ़ते छुपी वैराग की ओर।
Wednesday, February 23, 2011
on their being anarchs
Monday, February 14, 2011
rhyme of a single.
but all that was happy had declined,
i had no other place to go,
then to the wilderness of my thoughts,
manipulated with weeds,
possesed with anger,
the emptiness stirred upon it,
i feared how long the journey would last on single pair,
when my heart wanted to share the burdens i bear,
.......... with another pair,..............
Thursday, February 10, 2011
आखिरी सिग्रेट
एक वीरान सड़क किनारे,

आज फिर नौजवानों का सैलाब चला है,
"ऐ भाई एक चिन्ना और दो किंग्स देना"
आम सा वार्तालाप है ये हर शाम पांच बजे,
लेकिन आज फिर एक नया वर्तमान खड़ा है,
उसी वीरान सड़क पर एक नौजवान रोता है,
छल्ले के हर धुंए पे वो कहता है ,
क्या करूँ यार?
कब बुझेगी ये आखिरी सिग्रेट,
बढ़ गया लो अब चिन्ना का रेट,
क्या अब बुझेगी ये मेरी आखिरी सिग्रेट
फिर वही शाम लाती है यादें सुबह की,
और वो याद बन जाती है उसकी आख्रिरी सिग्रेट,
और ये सिग्रेट,तो जैसे,
हो ज्योति अमर जवान की,
जो बुझी नही है सालों से,
जैसे मन की तपस,जवानी की आग हो,
जो बुझ नही सकती बुजुर्गों के नेक ख्यालों से,
हौले हौले से बुझ रही है सांसे,
हर साँस की उस छोर पे खड़ी है,
एक आखिरी सिग्रेट,
अमर है इसकी प्यास,
जुडी है इससे हजारों काश!,
जज्बे की आग से भी,बुझाये नही बुझती,
ये आखिरी सिग्रेट.
जाने कब,कैसे बुझेगी,
ये मेरी जिंदगी की आखिरी सिग्रेट.