don't live in equations.
If you live in equation,
love will always be an anomaly."
This blog is dedicated to the poetry from my tragedies, experiences, these events have let flow my emotions into the stream of poetry...
आतिशी बाज़ियां दिल करने लगा,
आज फिर आपने जो हमें गुनगुनाया।
महफ़िलों में है रौनक, आपके होने से,
ये सफ़र इतना भी तन्हा न रहा अब।
गुलफ़ाम-ए-मोहब्बत में सजी एक वफ़ा,
आंधी सी चली आज।
लुट गए गुलबांग-ए-मोहब्बत की हँसी उड़ाने वाले,
और हम फ़कीरी में शहज़ादे हो गए।
फ़रमान-ए-इश्क़ की तकीद तलब कर,
महरूमियों में फ़कीरी न बसर हो।
इत्तिला-ए-दिल्लगी-ए-दिल
फिर नाचीज़ न हो।